कोटा में बारिश के बीच सता रहा मगरमच्छ हादसे का डर
आपकी गाड़ी के नीचे मगरमच्छ तो नहीं?
कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में अगर आप रहते हैं तो बारिश के इस मौसम में जरा सावधान हो जाइए। कहीं आपकी कार के नीचे खूंखार मगरमच्छ तो आराम नहीं फरमा रहा है। क्योंकि मानसून सत्र के दौरान कोटा शहर में मगरमच्छ का डर सता रहा है। पिछले 2 दिन में चार मगरमच्छ कोटा शहर में नजर आए। तीन का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। उन्हें सुरक्षित वन विभाग के देवली अरब स्मृति वन तालाब में छोड़ा गया। एक रात के वक्त सड़क पर आया था, जो कोटा बैराज की राइट मैन कैनाल में उतर गया था। हाल ही में एक मल्टी स्टोरी कैंपस में मगरमच्छ के आने से हडकंप भी मचा।
खड़ी कारों के नीचे दौड़ा मगरमच्छ : कोटा शहर के बजरंग नगर इलाके और कोटा बैराज से निकलने वाली राइटमैन कैनाल के किनारे मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के कैंपस में शुक्रवार को एक मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ एक कार के नीचे छिपा हुआ था। सुबह 4:30 बजे के आसपास मल्टी स्टोरी कैंपस की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने मगरमच्छ को देखा। इसके बाद गार्ड ने सोसाइटी के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया। मगरमच्छ एक कार के टायर के पास छिपकर बैठा हुआ था। जैसे ही उस पर टाट की बोरी डाली तो मगरमच्छ कैंपस के अंदर खड़ी कारों के नीचे दौड़ गया। बड़ी मुश्किल से जाकर मगरमच्छ वन गर्मियों के हाथ लगा और उसे पकड़ा गया।
इतनी दूर आखिर कैसे आया मगरमच्छ: मगरमच्छ की लंबाई करीब 5 फीट के आसपास बताई जा रही है। मगरमच्छ कब मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की कैंपस में पहुंचा, कहां से आया किसी को इस बारे में कोई खबर नहीं है। लेकिन जब वह पकड़ में आया तो वहां रहने वाले लोगों के होश उड़ गए। लोगों का कहना था कि मगरमच्छ सवेरे के वक्त गार्ड को नजर आया। अगर मगरमच्छ रात के वक्त किसी पर हमला कर देता तो मामला भारी हो जाता। मल्टी स्टोरी में रहने वाले लोगों ने कहा कि संभव है, यह मगरमच्छ पास के नालों से यहां पहुंचा है। क्योंकि पास में ही होकर दाईं मुख्य नहर गुजर रही है। नहर के पास छोटे-छोटे दो-तीन तालाब हैं, जिनमें मगरमच्छ अक्सर नजर आते हैं।