मुस्लिम शाह समाज का चौथा सामूहिक शादी सम्मेलन का पोस्टर विमोचन
— कौम शाह फुकरान कांटा चौरासी थलि समाज का 28 अप्रेल को चौथा सामूहिक शादी सम्मेलन का आयोजन होगा
— तन्हापीर मण्डोर परिसर में होगा सामूहिक शादी सम्मेलन
जोधपुर। कौम शाह फुकरान कांटा चौरासी थलि समाज जोधपुर का सामूहिक शादी सम्मेलन 28 अप्रैल 2024 का आयोजित होने जा रहा है। जिसका पोस्टर विमोचन सोमवार को शाम 5 बजे शेर अली बाबा दरगाह परिसर सिवांचीगेट पर समाज के गणमान्य लोगों व कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा किया गया।
अहमद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि कौम शाह फुकरान कांटा चौरासी थलि समाज जोधपुर का चौथा सामूहिक शादी सम्मेलन 28 अप्रैल 2024 को तन्हापीर दरगाह परिसर मण्डोर में आयोजित होने जा रहा है। जिसका पोस्टर विमोचन सोमवार को शाम 5 बजे शेर अली बाबा दरगाह परिसर सिवांचीगेट समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया। सामूहिक शादी सम्मेलन में शामिल होने के लिए रजिस्टेशन मात्र 2000 रुपए देकर किया जा सकता। रजिस्टेशन प्रारम्भ कर दिया गया। जिसमें समाज के लोग अपने बच्चे—बच्चियों की सामूहिक शादी सम्मेलन में शादी करने इच्छुक हो वो जल्द—जल्द रजिस्टेशन करवा लेंवे। रजिस्टेशन करवाने के लिए अहमद शाह, शाह फ्लोर मिल्स, सिवांचीगेट चौकी के सामने, शाह मार्केट में सम्पर्क किया जा सकता है।
इकबाल शाह ने बताया कि शादियों में हो रही फिजूलखर्ची पर अकुंश लगाने के लिए सामूहिक शादी सम्मेलन का आयोजन 28 अप्रेल किया जा रहा है। इससे समाज के लोगों कम खर्चे में अपने बच्चों को शादी सम्पन्न करवा सकेंगे। इससे फालुत के खर्चे निजात मिलेगी। समाज के लोगों सम्बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि समाज मे दस साल से शादी सम्मेलन नही हुआ है। नौजवानों इस तरफ रुझान नही होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। समाज मे गैर शराई रस्मे व खुराफाते व फिजूलखर्ची बढ़ती जा रही है। पोस्टर विमोचन के दौरान अहमद शाह, इकबाल शाह, शमीम शाह, साबिर शाह (नेताजी ), निसार शाह, इंसाफ चिराग शाह, निशार शाह, शाह (लायकान), साबिर शाह (फुलो वाले), रफीक शाह, युसुफ शाह, जाकिर शाह, इंसाफ शाह (गंगाणी), मो हारुन शाह, याकुब शाह, शेरुशाह, मिठू शाह, रमाजान शाह, मोहसिन शाह, चांद शाह, जाबिद शाह, शोकत शाह, बाबु शाह, इकलास शाह, मेराज शाह, मोहम्मद हारुन शाह सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।