सूर्यनगरी की सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र अंजूमन शेख सम्मानित
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जोधपुर नगर निगम (उत्तर) में कई कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर। जोधपुर नगर निगम (उत्तर) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2024 पर सूर्यनगरी की सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र अंजूमन शेख को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मीडिया प्रभारी जी.एम. खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर नगर निगम (उत्तर) सूरसागर जोन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2024 कबीर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सूर्यनगरी की सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र अंजूमन शेख को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही महिलाओं ने समाज और परिवार को विकसित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। दैनिक घरेलू कामों के अलावा समाज के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में भी अपने कौशल का प्रदर्शन करती रही हैं। महिलाओं का योगदान शिक्षा, सेवा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और कई अन्य क्षेत्रों में बेहद खास है। कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य लोग व स्थानीय कॉलोनीवासी मौजूद थे।