राजस्थान पुलिस कमाण्डो टीम ने अखिल भारतीय स्तर पर जीता कांस्य पदक

जोधपुर।  14वीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन आन्ध्रप्रदेश पुलिस के द्वारा विशाखापट्टनम में किया गया। इस प्रतियोगिता में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी सहित 8 केन्द्रीय पुलिस बलो सहित कुल 23 राज्य पुलिस बलों की कमाण्डो टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी कमाण्डो टीमो के कठिन शारीरिक, मानसिक, टेक्टिक्स तथा शूटिंग कौशल को परखा जाता है। 

इस प्रतियोगिता मे राजस्थान पुलिस कमाण्डो टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये कास्य पदक हासिल किया गया । डीजीपी आन्ध्रप्रदेश पुलिस के द्वारा टीम को ट्राफी व पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

उप महानिरीक्षक पुलिस श्री हरेन्द्र महावर ने बताया कि राजस्थान पुलिस कमाण्डो टीम को जोधपुर स्थित कमाण्डो ट्रेनिंग स्कूल में तैयार किया गया है। इस टीम को प्रशिक्षण मेजर जनरल रिटा. श्री दलवीर सिंह  के नेतृत्व में दिया गया । टीम मैनेजर का कार्य श्री केवल राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक श्री हेमन्त यादव के द्वारा किया गया । 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button