थड़ी पर शेखावत ने की ‘चाय पर चर्चा’
जोधपुर । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार सुबह जोधपुर में चांदपोल विद्याशाला स्कूल के पास पुरानी चाय की थड़ी पर पहुंचे और चाय के साथ स्थानीय रहवासियों से चर्चा का भी स्वाद लिया।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान गृहनगर में अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। शेखावत चांदपोल से निकलते समय विद्याशाला स्कूल के समीप वर्षों पुरानी चाय की थड़ी पर कुछ देर रुके। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी वोकल फॉर लोकल के तहत छोटे मझले व्यापारियों और दुकानदारों को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं बढ़ावा दे रहे ताकि वो भी आगे बढ़ सके।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने चाय की थड़ी पर चाय के साथ स्थानीय रहवासियों से चर्चा का भी स्वाद लिया। उनसे जाना कि क्या हुआ है और क्या होना चाहिए। राजस्थान में नई सरकार से उत्साह है, वहीं मोदी जी को फिर से प्रचंड बहुमत मिले, यह सभी वर्ग चाहते हैं।