जोधपुर पहुंचने पर शेखावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से स्वागत किया

ईआरसीपी के लिए बधाई दी आभार व्यक्त किया

जोधपुर। राजस्थान को ERCP की ऐतिहासिक सौगात के बाद गृह नगर जोधपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का स्वागत अभिनंदन किया और इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए केन्द्रीय मंत्री शेखावत को बधाई शुभकामना दी और आभार व्यक्त किया।

जोधपुर दक्षिण की महापौर सुश्री वनिता सेठ, ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, ज़िला महामंत्री मनीष पुरोहित, ज़िला मंत्री आदित्य गहलोत, शोभित राठी, महेश व्यास, पार्षद अनिल प्रजापत, दयाराम, जगदीश नायक सहित अनेक पदाधिकारी पार्षद जनप्रतिनिधि एवम कार्यकर्ताओं ने उत्साह जोश के साथ केन्द्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उन्होंने सभी से आत्मीय मुलाकात की।

कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमन्त्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मूर्तरूप लेने वाला यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट राजस्थान और मध्यप्रदेश के 26 जिलों के लाखों लोगों के लिए लाभप्रद रहेगा। लाखों लोगों को पेयजल की सुविधा स्थाई रूप से मिलेगी। डबल इंजन की सरकार बनने से राजस्थान के विकास को पंख लग गए हैं। एक लंबे समय से मेरे समक्ष पहला प्रश्न ‘ईआरसीपी’ का ही रखा जाता था! विरोधियों ने मेरी क्षमता पर सवाल खड़े कर व्यक्तिगत आक्षेप तक किए। अब माननीय मोदी जी के आशीर्वाद से सारे सवालों का समाधान हो गया है। जल्द ही ईआरसीपी राजस्थान और मध्यप्रदेश के 26 ज़िलों को जलपूरित करने उन्नत होकर उतरने वाली है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button