समन दिवान शाह का उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न

मशहूर कव्वाल जुबेर नईम अजमेरी एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया पेश की

जोधपुर। बाबा समन दिवान शाह, सिन्धी भुट्टों का चौक, नागौरी गेट के अन्दर, जोधपुर 151 वाँ उर्स मुबारक रविवार को रात्रि में बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया गया। उर्स के दौरान मशहूर कव्वाल जुबेर नईम एण्ड पार्टी व जफर अमीन साबरी (पगड़ीबन्द) जोधपुर ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समा बाँधा।

सदर कदीर बक्स व नायब सदर नदीम बक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स के दौरान मौलाना सय्यद नूर मिया अशरफी, मौलाना लियाकत अली अजहरी, कारी टीपू सुल्तान आदि तकरीर पेशकर समाज में शिक्षा की जागृति व पांच टाइम की नवाज पढऩे का सन्देश दिया। समाज में शिक्षा जाग्रति लाना व दीन पर चलने आदि जोर दिया गया। वहीं उर्स के दौरान विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्रसिंह सोलंकी पूर्व चैयरमैन पशुपालन बोर्ड, मनीषा जी पंवार पूर्व विधायिका-जोधपुर शहर, कुन्ती देवड़ा महापौर-जोधपुर उत्तर, अब्दुल करीम (जॉनी), उप महापौर, मेहमूदा पार्षद, छोटू उस्ताद (पार्षद), नदीम इकबाल (पार्षद), जाफरान (पार्षद), पार्षद शाबाज खांन, एडवोकेट आगा खाँ सिन्धी, अहमद बक्स सिन्धी, अकील खांन सिन्धी, जुनैद खांन सिन्धी, वसीम अहमद सिंधी आदि का माला व साफा पनाहकर स्वागत किया।
बाद नमाज ईशा रात 10 बजे जुबेर नईम अजमेरी एण्ड पार्टी व जफर अमीन साबरी (पगड़ीबन्द) जोधपुर ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समा बाँधा। सुबह 4 बजे कुल की रस्म अदा की गई बाद में आम लंगर का आयोजन किया गया।
उर्स के दौरान हाजी करीम बक्स, हाजी नसीर खाँ (कालु भाई) उस्मान खाँ, नबी बक्स ठेकेदार, आबिद हुसैन, अब्दुल सलीम छीपा, डॉ. धनराज वर्मा, नरेश मिश्रा, मोहम्मद हुसैन रंगरेज, दरगाह कमेटी के कदीर बक्स, नदीम मोहम्मद, मोहम्मद शाहिद, अ.करीम जोनी, मोहम्मद शरीफ, नसीर मोहम्मद, समीर खान, गद्दीनशीन पीर मुर्तजा हुसैन उर्फ बाबु भाई मो. अशफाक, अब्दुल रहीम, शकील बक्स, मेहमूद अली रंगरेज, फिरोज खाँ, वसीम, इस्लाम, अख्तर खाँ युनुस मोहम्मद, नदीम मो., इमाम बक्स, इमरान खान, मेहबूब छीपा, फरीद खाँ (शेफू), सरफुद्दीन, दिलदार मोहम्मद, हमीद अनीस, नूर मोहम्मद, मोईन (मोन्टू), आरान खान, वासिद, जाहीर खान, जुबेर खान एवं तमाम मौहल्लावासी सरहनीय सहयोग रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button