अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण मिलकर चहुंमुखी विकास का आदर्श दर्शाएं : गजेन्द्रसिंह शेखावत

दिशा की बैठक में विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने समन्वित प्रयासों का प्रण

जोधपुर/जोधपुर ग्रामीण/फलोदी। जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति(दिशा) की वर्ष 2023-24 की चतुर्थ त्रैमास की बैठक मंगलवार को जोधपुर जिला कलक्ट्रेट सभा कक्ष में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास गतिविधियों का लाभ आमजन तक पहुंचाने और आंचलिक विकास का बहुआयामी स्वरूप दर्शाने के लिए समर्पित प्रयासों का संकल्प लिया।

इसमें कानून एवं न्याय तथा संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल एवं सांसद(पाली) पी.पी. चौधरी, विधायकगण पब्बाराम विश्नोई(फलौदी), अर्जुनलाल(बिलाड़ा), अतुल भंसाली(जोधपुर शहर), देवेन्द्र जोशी(सूरसागर), श्रीमती गीता बरबड़(भोपालगढ़), महापौर सुश्री वनिता सेठ, जिला कलक्टर एवं सदस्य सचिव गौरव अग्रवाल सहित प्रधानगण, जिलास्तरीय अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में फलौदी जिला कलक्टर हरजीलाल अटल एवं अन्य अधिकारीगण वीसी से जुड़े।

समर्पित सहभागिता से आगे आएं

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बैठक में कहा कि देश इस समय नवोन्मेषी वैकासिक परिवर्तन के दौर में है और ऐसे में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को समन्वित एवं समर्पित भूमिका तथा सशक्त भागीदारी अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने में प्राण प्रण से जुटना होगा। हम सभी को विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अहर्निश सहभागिता निभाने आगे आना होगा। 

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने दिशा से संबंधित विभिन्न योजनाओं में प्राप्त प्रगति की विस्तृत एवं बिन्दुवार समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक से पात्र लोगों को लाभान्वित करने तथा सामुदायिक विकास की धाराओं को तेज करने का आह्वान किया। 

शिविरों को आशातीत सफल बनाएं

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा को पूर्ण सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध प्रयासों को और अधिक गति प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि शिविर से पूर्व इसकी व्यापक तैयारी करते हुए पात्र व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें शिविर के दौरान् सभी को लाभान्वित किया जाए।

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में विभिन्न विभागों की अपेक्षित सहभागिता नहीं होने पर नाराजगी जताई और जिला कलक्टर को इस दिशा में आवश्यक प्रबन्ध एवं निर्देश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शेखावत ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत् अधिक से अधिक पंजीयन कराने तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

योजनाओं की समीक्षा की,दिए सख्त निर्देश

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने जन प्रतिनिधियों के पत्रों का प्रत्युत्तर दिए जाने के प्रति गंभीरता बरतने, अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, डीएलपी अन्तर्गत आने वाली सड़कों की गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखने तथा इसके प्रति लापरवाहों के खिलाफ कार्यवाही करने, जल जीवन मिशन के कंटीन्जेंसी प्लान तैयार कर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी देने, अवैध जल कनेक्शन काटने के लिए विशेष अभियान चलाने तथा इस कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्यवाही करने, पुलिस एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में इस विषय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जलदाय एवं डिस्काम से संबंधित अधिकारियों को कृषि कनेक्शनों की मोनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्त करें।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने सुझाव दिया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को चाहिए कि एक पोर्टल बनाएं, जिसमें जल कनेक्शन, ट्यूबवैल आदि से संबंधित समस्याओं को अपलोड किया जा सके ताकि इनके निस्तारण की समयबद्ध कार्यवाही को सम्बल प्राप्त हो सके।

बुनियादी सुविधाओं और लोक सेवाओं के प्रति रहें गंभीर

उन्होंने विकास अधिकारियों से अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में जल कनेक्शन पहुंचने की अद्यतन जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी लिफ्ट केनाल के तृतीय चरण की जानकारी ली। 

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया और जिला कलक्टर से कहा कि जेडीए और नगर निगमों से भूमि उपलब्ध करवाकर आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही क्षयरोगियों को दी जा रही सेवाओं, चिकित्सा सुविधाओं की अद्यतन जानकारी देने के निर्देश देते हुए कहा कि 31 मार्च तक रोगियों को निक्षय मित्र उपलब्ध कराएं। 

लोक चेतना पर विशेष जोर, योजनाओं का करें व्यापक प्रचार

उन्होंने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट के संबंध में चिकित्सा विभाग एडवाइजरी जारी करे तथा उसका सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसी प्रकार महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेन्टर का सोशल मीडिया, एफएम चैनल एवं अन्य माध्यमों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाए, पंचायत समितियों के कार्यालयों एवं पुलिस थानों में इनकी जानकारी युक्त पोस्टर्स चस्पा कराएं। दिशा की एक समिति बनाकर वन स्टॉप सेंटर्स का आडिट भी किया जाना चाहिए। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित पोषण कार्यक्रम की भी जानकारी ली।

शेखावत ने एक सप्ताह में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की विधानसभा क्षेत्रवार सम्पूर्ण स्थिति एवं मानदण्डों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।

जोधपुर विकास प्राधिकरण से कहा कि लोकोपयोगी के कार्यों से संबंधित भूमि आवंटन के प्रकरणों को अभियान चलाकर निस्तारित करें। इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टर को सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने उचित मूल्य दुकानों के व्यवस्थित संचालन पर जोर दिया और इनकी विस्तृत मैपिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

शेखावत ने जिला कलक्टर, नगर निगम को निर्देशित किया कि जोजरी नदी के पृनः सृजन के लिए डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करें। बीएसएनएल को निर्देश दिए कि वे जिले के ग्रे एरियाज में कनेक्टीविटी के बारे में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान अन्तर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण की मोनिटरिंग के निर्देश दिए।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री राजीविका, हस्तशिल्प सेवा केन्द्र की गतिविधियों के अन्तर्गत संचालित समूहों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पंजीयन कराने के निर्देश दिए। मनरेगा कार्यों की समीक्षा प्रणाली को मजबूत करने, मूल्यांकन प्रक्रिया को ठीक करने के निर्देश देते हुए विगत 3 वर्षों में हुए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा कि सवच्छ भारत मिशन में एक भी आंगनवाड़ी व स्कूल शौचालय से वंचित न रहे।

जिले की सभी बड़ी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ -2 के अन्तर्गत बड़ी ग्राम पंचायतों को चिह्नित कर काम करने पर जोर दिया।

जनप्रतिनिधियों का आमुखीकरण करें

शेखावत ने जिला परिषद के अधिकारियों से कहा कि आगामी दो माह के भीतर सभी पंचायत समितियों की बैठक करें, जहां जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योजनाओं का आमुखीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी चिह्नित आदर्श गांवों में प्रभावी विकास की योजनाएं तैयार करने पर भी बल दिया। 

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट सभी जन प्रतिनिधियों से साझा किए जाने के निर्देश दिए।

विकसित भारत के संकल्पों को मूर्त रूप दें -पटेल

केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने विकसित भारत के संकल्पों को मूर्त रूप दिए जाने के लिए जन-जन को योजनाओं से जोड़ने का आह्वान किया और कहा कि प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सरकार मिलकर देश के नवनिर्माण में तेजी से जुटे हुए हैं और इन प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जोधपुर जिले में सभी योजनाओं व विभागों द्वारा बनाए गए टांकों की विस्तृत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं विभाग पंचायतीराज जन प्रतिनिधियों के साथ मिल बैठकर क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण की दिशा में कार्य करें ताकि प्रभावित आम जन को राहत का अहसास हो सके।

मास्टर प्लान के मुताबिक हो सड़क विकास – चौधरी

पाली के सांसद पी.पी. चौधरी ने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने जेडीए से मास्टर प्लान के अनुसार सड़कों का डिमार्केशन सुनिश्चित करने को कहा। 

जिला कलक्टर एवं दिशा में सदस्य सचिव गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह सहित संबंधितों ने स्वागत करते हुए क्षेत्रीय विकास तथा योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में बताया। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button