ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहिब का बड़ा अकीदत से मनाया गया

जोधपुर। महान सूफी संत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहिब नज़मी सुलेमानी चिश्ती रहमतुल्लाहि अलेह के 121 वें उर्स अवसर पर सोमवार को अकीदत के साथ बड़ा उर्स मनाया गया।

हर साल की तरह इस बार भी नागौर सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुलाहि अलेहि की बारगाह से आई विशेष चादर दरगाह सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन अल लतीफी की सरपरस्ती में जुलूस के साथ दरगाह लाई गई। विशेष चादर का जुलूस के दरगाह पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित जायरीन के साथ दरगाह नाजिम पीर मोहम्मद अबुल हसन मिनाई ने स्वागत किया। चादर पेश करने के बाद देश में अमन चेन, आपसी सौहार्द भाईचारगी और तरक्की की दुआ की गई।

दरगाह प्रवक्ता अमजद खान ने बताया की उर्स के पांचवे दिन बड़े उर्स के मौके पर सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन अल लतीफी, नाजिम ए आला पीर मोहम्मद अबुल हसन मिनाई, पीर बैतुल्लाह हसन मिनाई, मौलाना मुकरम अजमेरी, पीर कमरूल हसन मिनाई, फैजुल हसन लतीफी मौलाना अबुल कलाम नूरी की मौजूदगी में नागौर से लाई चादर पेश की गई।  उन्होंने बताया कि बताया की मंगलवार को बड़ा लंगर तकसीम किया जायेगा और रात में अजमेर दरगाह से आए हज़रत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती साहब जानशीन, दीवान व सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ) अजमेर शरीफ़, की जानिब से मजार शरीफ पर चादर पेश की जायेगी और कुल की महफिल को अध्यक्षता करेंगे और अलग अलग संस्थाओं और जोधपुर के प्रबुद्धजनों के साथ मीटिंग कर सूफियत पर चर्चा करेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button