अब्दुल लतीफ चिश्ती (र.अ.) के मजार पर चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी
जोधपुर। हजरत मखदुम ख्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती सुलैमानी ( र. अ.) के उर्स मुबारक के मौक़े पर अय्यूब मीनाई के रिहाइशगाह रायकाबाग़ से चादर शरीफ हजरत मखदुम ख़्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती सुलैमानी दरगाह शरीफ पर पेश की गई।
अय्यूब मीनाई के रिहाइशगाह पर कुरआन ख्वानि, नात ख्वानि व नामवर ख्यातिप्राप्त कव्वाल इरफ़ान तुफैल व साजिद जयपुरी द्वारा सूफियाना कव्वालियां पेश की गई। कव्वाल पार्टी ने सूफियाना कलाम पढ़े। चादर शरीफ बड़े अकीदत के साथ ख़्वाजा मखदुम हजरत अब्दुल लतीफ चिश्ती ( र. अ.) के मजार पर पेश की गई। आप सभी अकीदतमदों की शिरकत रही। इस दौरान देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई।
ख़्वाजा मखदुम हजरत अब्दुल लतीफ चिश्ती (र.अ.) शाहे – विलायत जोधपुर नाजिम – आला हजरत पीर अबुल हसन मीनाई साहिब, पीर नज्मुल हसन मीनाई साहिब, पीर कमरुल हसन मीनाई साहिब, पीर फैजल हसन मीनाई साहिब, पीर अब्दुल रज्जाक मीनाई साहिब, पीर अब्दुल वाहिद मीनाई साहिब, अय्यूब मीनाई, इलियास भाई, असलम मीनाई, दरगाह ख़्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती प्रवक्ता अमजद खान, पीर अहमद भाई, सईम मीनाई, नईम मीनाई, हमीद मीनाई, राजा चिश्ती, पप्पू भाई बाड़मेर, हैदर भाई, ईमामुद्दीन रोशन कव्वाल,आजाद भाई कव्वाल, कलीम अंदाज कव्वाल, सईद भाई, आदिल भाई, नौशाद भाई, सोहैल भाई, अयान भाई, मुश्तफा भाई एंव अब्दुल रहीम साँखला,अतीक सिद्दीकी, अजीज पठान, आशिक खान, साकिर खान, सेवाभारती प्रधान सम्पादक गुलाम मोहम्मद, शाहरुख़ शेख, सोनू पठान, रोटी हाउस मित्रमंडली आप सभी अकीदतमंदो की हाजरी रही। दरगाह शरीफ के नाजिम ए आला हजरत पीर अबुल हसन मीनाई ने देश व प्रदेश की खुशहाली अमन भाईचारा तरक्की के लिए दुआएं मांगी।