ख्वाजा लतीफ शाह चिश्ती के उर्स में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
जोधपुर। दरगाह हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह में सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन नजमी सुलैमानी चिश्ती की सदारत में मज़ार शरीफ पर अकीदतमंदों ने चादर व फूलों का नजराना पेश किया।
उर्स की अगली कड़ी में मेहमान कवालों ने आये मेहमानों के इस्तकबाल में कलाम पेश किये व दरबारी कव्वाल इरफान तुफैल, सरफुद्दीन नईमुद्दीन और शौकत अंदाज ने कलाम पेश किये। दरगाह प्रवक्ता अमजद खान ने बताया कि उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी कौमी एकता व एजाजी प्रोग्राम आयोजित हुवा जिसमें दरगाह नाजि़मे आला पीर मोहम्मद अबुल हसन मीनाई ने अपने हाथों मेहमानों का साफा पहना कर इस्तकबाल किया, इसी के साथ एजाजी प्रोग्राम में बेहतरीन सेवाओं के लिए निशाने लतीफ प्रदान कर सम्मान किया। सोमवार को बड़ा उर्स मनाया जायेगा। जिसमें नागौर से लाई गई विशेष चादर को जुलूस के साथ दरगाह लाया जाएगा। अकीदतमंद जायरीनों की उपस्थिति में चादर पेश की जाएगी।
इस अवसर पर सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रतिभाओं को निशाने लतीफ से सम्मानित किया किया गया, जिनमें चिकित्सा के क्षेत्र में काज़ी खोजिस्ताह, डा शगुफ्ता चिश्ती, लेखनीय क्षेत्र में कासिम बीकानेरी, रजा मोहम्मद खान, संजीदा खानम, शिक्षा के क्षेत्र कफील खान, मोहम्मद सलीम, रंग मंच में विकास कपूर, खेलकूद क्षेत्र में आबाद अली, जुगनू खान, पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रमोद सिंघल, सिराज मोहम्मद खान, रशीद मोहम्मद सिद्दिकी, रफीक मोहम्मद, गुलाम मोहम्मद, कानून व न्याय में एडवोकेट रिडमल खां मेहर, समाजसेवा क्षेत्र में अब्दुल रशीद अब्बासी, इरफान बैली, अब्दुर्रहीम सांखला, टीम मुफिम, जावेद हुसैन, अतीक सिद्दिकी, मोहसीन खान सांवरिया को निशाने लतीफ से सम्मानित किया गया।