जश्ने चादर शरीफ़ में उमड़े अकीदतमंद
रविवार को कौमी एकता और सम्मान समारोह होगा
जोधपुर। अफताब ए जोधपुर ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहिब नज़मी सुलेमानी चिश्ती अल फारुकी रहमतुल्लाहि अलेह के 121वे उर्स के मौके पर सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन अल लतीफी व दरगाह नाजिम पीर मोहम्मद अबुल हसन मिनाई की सरपरस्ती में अय्यूब मिनाई और पीर रज्जाक मिनाई की जानिब से मजार पर चादर और निशान पेश की गई। इस अवसर पर सज्जादानशीन ने देश में आपसी भाईचारा और तरक्की की दुआ की। इस अवसर पर अकीदतमंद भारी संख्या में मौजूद रहे। शहर जोधपुर के अलावा नागोर, पाली, जयपुर, बाड़मेर, गुजरात और तेलंगाना से भी जायरीन उर्स में भाग लेने जोधपुर पहुंचे।
दरगाह प्रवक्ता अमजद खान ने बताया की उर्स के दरमियान कोमी एकता के तहत अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रसिद्ध निशाने लतीफ अवार्ड से सम्मान किया जाएगा। महफिल खाने में कव्वाली की महफिल लगातार जारी है। जिनमे कव्वाल शहाब वारसी लखनऊ, यूसुफ हमसर इंदौर , सरफुद्दीन नईमुद्दीन नागौर, इरफान तुफैल, शौकत अंदाज अपने कलाम पेश कर रहे है। तेज़ सर्दी के बावजूद जायरीन बड़ी संख्या में उर्स में पहुंच रहे है।