केन्द्रीय कारागृह का किया साप्ताहिक निरीक्षण
सचिव सांदू ने सजायाफ्ता बंदियों से किया संवाद, दी विधिक जानकारी
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेशानुसार व श्रीमान् अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के निर्देशानुसार शनिवार 06 जनवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक राजपाल सिंह उपस्थित रहे।
निरीक्षण अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह सांदू ने जेल में साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने विचाराधीन तथा सजायाफ्ता बंदियों से संवाद किया व उन्हें विधिक सहायता के बारे में बताया ।
उन्होंने जिन बंदियों के अधिवक्ता नहीं है उनके विधिक सहायता के आवेदन भरवाये जाने के निर्देश प्रदान किये ।