छ:री पालित पैदल संघ के स्मरणार्थ 2550 कबुतरो के घर सामुहिक योगदान से बनाये जायेंगे

जोधपुर। उवसग्गहरं आराधक परिवार जोधपुर के संयोजक दिनेश कुमार मुणोत ने बताया कि छ:री पालित संघ यात्रा बहुत ही शानदार और साता पूर्वक चल रही है और आज के सम्पूर्ण दिन की नवकारसी व अनुकम्पा दान का लाभ श्रद्धेय ढेली देवी मुलचंद जी पारख परिवार ने लिया और सुरसा श्राविका बनकर गांव सांझी का चढ़ावा शासन रत्न दिनेश कुमार दीपक कुमार मुणोत और चम्पा श्राविका का लाभ बाड़मेर वालो ने लिया ।

मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंघवी ने बताया और सुलसा श्राविका व चम्पा श्राविका ने गांव सांझी व मेंहदी का आयोजन करवाया सभी श्रद्धालु के हाथों में मेहंदी रचाई महिला मंडल द्वारा मांगलिक गीत गाये । महावीर स्वामी भगवान के 2550 निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य व छ:री पालित पैदल संघ के स्मरणार्थ 2550 कबुतरो के महल अर्थात घर बनाये जायेंगे यह कबुतरो के घर सामुहिक योगदान से बनाये जायेंगे इसका एक कबुतर के फ्लैट का सहयोग राशि 1100 रू रखी गई आचार्य श्री रेवत सुरी मुनिराज सुमति चंद सागर श्री जी म.सा आदि ठाणा ने बताया कि हम हमारे बड़े बड़े बंगलों में रहते हैं सर्दी गर्मी बारीश में बचाव हो सके घर में कबूतर का आना है कैसा संकेत? शकुन शास्त्र के मुताबिक, घर में कबूतर का आना शुभ संकेत है। शकुन शास्त्र में कबूतर को मां लक्ष्‍मी का भक्‍त माना गया है, ऐसे में मान्यता है कि अगर कबूतर घर की छत या बालकनी पर आकर बैठता है, तो मां लक्ष्मी की कृपा से आपको धन प्राप्ति या अन्य कोई लाभ भी हो सकता है।

जीवदया के लिए ऐसा ऐतिहासिक कार्य हमारे जैन समाज व 36 कोम के सामुहिक सहयोग के द्वारा प्रत्येक गांव में बनाया जाना चाहिए । और कबूतर के घर के साथ कबुतरो के पानी पीने के लिए परिंडों के निर्माण किया जाएगा इस योजना की लांचिंग फीच गौशाला में गायों का लापसी खिलाते समय की गई हमारे संघ के निवेदन पर फीच के सरपंच एवं गौशाला के कार्यकर्ता ने हमें वहां पर 30*30 की जगह उपलब्ध करायी ऐसी ही दुंदाडा के सरपंच व जैन संघ के अध्यक्ष महावीर जी पालरेचा ने सभी ग्रामवासी से बात कर सवाई सिंह जी थान में कबुतरो का महल बनाने के लिए स्थान उपलब्ध कराया और दुंदाडा के अध्यक्ष ने प्रवचन में सभी ग्रामवासी व सकल जैन‌संघ के श्रावक व श्राविका के समक्ष विनती की और कहा कि इसआ सम्पूर्ण लाभ मेरे परिवार को दो और वहा मुनिराज सुमति चंद सागर श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 2 ने संघ की स्वीकृति से उनको रजा दी । आज अजित गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह जी से कबुतर के महल के लिए जगह मांगी आप श्री ने कहा इस सकृत कार्य के लिए हम गांव वाले आपको जगह देने के लिए तैयार है और तुरंत होली के चौक में उन्होंने 25*25 की जगह उपलब्ध करवाने का वचन दिया है । और समस्त गांववासी उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं ने कबुतर घर लिखवाये । आज के कार्यक्रम में गांव के सरपंच सुरेंद्र जी , दानमल डुंगरवाल, रंगलाल सालेचा ताराचंद छाजेड़ , नितेश भंसाली दिनेश संकलेचा शीतलराज जी भंसाली आदि उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button