स्वीप गतिविधियों को प्रभावी बनाने के लिए समीक्षा बैठक
जोधपुर। स्वीप के नोड अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय में स्वीप सेल के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
बैठक में सुराणा ने स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा, उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सूचना एवं जनसंपर्क, आईटी, खनिज, पर्यटन, कृषि, अल्पसंख्यक मामलात सहित विभिन्न विभागों के प्रभारियों को निर्वाचन संबंधित पब्लिक एप, वोटर हैल्पलाइन एप, केवाईसी एप, सक्षम एप तथा सी विजिल एप जैसे पांच प्रमुख एप्स की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने, यूथ इंफ्लूएंसर्स द्वारा मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए, जिले के आइकन्स बनाने, निशक्त विशेष योग्यजन वोटर्स के लिए बूथ पर समुचित सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, विभिन्न विभागों एवं संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम गठित करने आदि के लिए निर्देश दिए।
अधिकाधिक गतिविधियों के जरिये प्रभावी माहौल बनाएं सुराणा ने सभी प्रभारियों को स्वीप अंतर्गत अधिक से अधिक गतिविधियां का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करते हुए प्रभावी वातावरण निर्माण के निर्देश दिए। बैठक में सभी प्रभारियों ने महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए।