लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा का अभिनन्दन

पारीक हितकारिणी महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यकारिणी ने किया अभिनंदन
जोधपुर। पारीक हितकारिणी महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर की समस्त कार्यकारिणी, युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा लघु उद्योग भारती के नवमनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष जोधपुर के पूर्व महापौर एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनेता घनश्याम ओझा का 21 किलो की फूलों की माला से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी का आनुशंगिक संगठन लघु उद्योग भारती सम्पूर्ण भारत में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के स्थापना में आने वाली दिन-प्रतिदिन की समस्यायों के समाधान, स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं उन्नयन, आर्थिक संसाधनों की उपलब्धता, मार्केटिंग में सहयोग एवं मार्गदर्शन का कार्य करती हैं। घनश्याम ओझा लघु उद्योग भारती से काफ़ी लम्बे वर्षों से जुड़े रहे हैं। इससे पूर्व ओझा लघु उद्योग भारती के जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहते हुए घनश्याम ओझा जोधपुर शहर के महापौर पद पर भी रहे। घनश्याम ओझा के स्वागत एवं अभिनन्दन के अवसर पर पारीक हितकारिणी महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार व्यास एवं उनकी कार्यकारिणी के अन्य सदस्य यथा जगदीश तिवाड़ी, दिलीप पारीक, उमेश्चन्द्र पारीक, बालकिशन व्यास, हरिओम जोशी, श्रीनिवास पारीक, नरेंद्र पारीक, धर्मेंद्र जोशी, भूपेंद्र पारीक, ऋतुराज पारीक, लवजीत पारीक, ओमप्रकाश पारीक, भागीरथ तिवाड़ी, धीरज पारीक, सतीश पारीक एवं जयप्रकाश पारीक उपस्थित रहे। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप व्यास, अंशुल पारीक, शरद पारीक, ललित जोशी, नवीन पारीक, धर्मेश पारीक, राकेश पारीक एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हेमलता तिवाड़ी, पार्वती पारीक, रीना पारीक, डॉ. श्वेता पारीक एवं वन्दना जोशी उपस्थित रही।