36 कौम के लोगों ने पलक पावड़े बिछा किया भव्य स्वागत

महारानी की पदयात्रा : वीर गुमानसिंह राजपुरोहित के शौर्य स्मारक का अनावरण

घेवड़ा गोशाला में राजे व सैनाचार्य को गुड़ से तोला

जोधपुर। सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य व महारानी हेमलता राजे के नेतृत्व में पैदल यात्रियों का संघ रविवार सुबह बालरवा से तीसरे पड़ाव घेवड़ा के लिए रवाना हुआ।

तिंवरी में 36 कौम के हजारों लोगों ने पलक-पा‌वड़े बिछा राजे व सैनाचार्य का भव्य स्वागत किया। राजपूत, माली, सैन, राजपुरोहित, जैन, श्रीमाली, मुस्लिम सहित विभिन्न समाजों व संगठनों ने तोरण द्वार लगा पुष्प वर्षा से पदयात्रा का स्वागत किया। तिंवरी वासियों के स्वागत से अभिभूत राजे ने कहा कि यह मारवाड़ की जनता का जोधपुर राजपरिवार के प्रति स्नेह व जुड़ाव का ही परिणाम है कि लोकत्रांतिक प्रणाली में भी हमें इतना मान सम्मान मिल रहा है। वहीं राजपूत समाज की ओर से आयोजित स्वागत समारोह के दौरान उपस्थित बालिकाओं व मातृ शक्ति को पौधे वितरित कर उन्हें इसका पालन-पोषण करने का संकल्प दिलाया गया।
संयोजक सुरेश बुगालिया ने बताया कि पूर्व विधायक भैराराम सियोल, महेंद्र सिंह भाटी उम्मेदनगर, रामनिवास मंडा, गोपालसिंह भलासरिया, डॉ. रेणू मकवाणा, डॉ. महेश भाटी, हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत दिनेश, गौतम भाटी, ओमप्रकाश सैन, भरत सैन, मनीष शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग पदयात्रा में साथ रहे।
वीर गुमानसिंह राजपुरोहित शौर्य स्मारक का अनावरण
सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत व मदन सैन ने बताया कि तिंवरी में राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित समारोह में पूर्व महारानी व सैनाचार्य ने तिंवरी के वीर गुमानसिंह राजपुरोहित के शौर्य स्मारक का गुमानसिंह चौक में अनावरण किया। अखेराजोत परिवार द्वारा आयोजित समारोह में वक्ताओं ने वीर गुमानसिंह राजपुरोहित के व्यक्तित्व, कृतित्व व वीरता के बारे में जानकारी दी। इस मौके गोविंद सिंह, सत्यनारायणसिंह, महेंद्र सिंह, गणपतसिंह सहित राजपुरोहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
घेवड़ा गोशाला में महारानी व सैनाचार्य को गुड़ से तोला
श्री गोपाल कृष्ण गोशाला, घेवड़ा गांव स्थित गोशाला में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान पूर्व महारानी हेमलता राजे व सैनाचार्य को गुड़ से तोला गया और गायों को लापसी व हरा चारा खिलाया गया। इस दौरान गोशाला में उपस्थित गणमान्य लोगों ने पौधे भी लगाए। इस मौके बिहारीलाल सिंह राजपुरोहित, चंद्रसिंह, भगवानसिंह, बाबूसिंह, रूपसिंह मौजूद थे। संचालन पूर्व पार्षद हीरालाल सैन ने किया वहीं। शाम को डॉ. केआर डऊकिया के फार्म हाऊस पर पदयात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके मनोहरसिंह ठाडिया, रामसिंह इंदा, सरपंच नाथूसिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष मगसिंह गड़ा, भंवरसिंह ठाडिया आदि मौजूद थे। यात्रा सोमवार सुबह अगले पड़ाव चेराई के लिए प्रस्थान करेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button