कांठे वाले लौहारान समाज का क्रिकेट टूर्नामेंट 4 सितम्बर से

जोधपुर। जुमले पंचायत कौम मुस्लिम कांठे वाले लौहारान कल्याण एवं सेवा संस्थान के तत्वाधान में टी-20 किके्रट टूर्नामेंट पोस्टर विमोचन स्टेडियम सिनेमा में कौम के बुजुर्ग लोगों के हाथों करवाया गया।

आयोजनकर्ता मोहम्मद अकरम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमे खेलेगी। क्रिकेट टूर्नामेंट 4 से 8 सितम्बर तक पुराना रेलवे ग्राउंड में खेला जाएगा।

क्रिकेट टूर्नामेन्ट के पोस्टर विमोचन के लिए दौरान अनीश जिन्दरान, अजरूद्दीन लाडावत, दानिश चौहान, अब्दुल सलीम सांखला, हाजी हारून चौहान, आरिफ ताजावत, रज्जाक जिन्दरान, उमर सामरिया, रशीद जिन्दरान, शौकत सांखला,जावेद जिन्दरान(पार्षद), पप्सा जिन्दरान, भूरजी सामरिया, मो.आरिफ सामरिया, सलाउद्दीन सांखला,आमिन अली, इरफान लाडावत, इरशाद सामरिया, शकिल अहमद, इन्साफ भाई (मण्डी वाले), शेरू सामरिया, मुबारक भाटी, मोहित चौहान, अशफाक  सोनु , समीर ताजावत, सदाकत, रिजवान सामरिया, बबलु भाई, शाहरुख लाडावत, अफनान जिन्दरान, आमिर अहमद, रेहान खान, वाजिद जिन्दरान आदि मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button