जमाते सैफी की नई कार्यकारिणी गठित
जोधपुर। जमाते सैफी जोधपुर की कार्यकारिणी के चुनाव मोहम्मद अकलीम सैफी चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
कार्यकारिणी के चुनाव में मोहम्मद रईस अध्यक्ष, मोहम्मद शौकीन व जमील खान उपाध्यक्ष मोहम्मद नईम सैफी सचिव, कमल हसन सहसचिव, रईस खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद रियाज़ संघठन मंत्री अमन तस्नीम संस्थापक सदस्य व मोहम्मद आफताब सैफी, अकील सैफी, मोहम्मद शरीफ़, मोहम्मद नदीम आलम तथा इमरान सैफी कार्यकारिणी सदस्य चुने गये।
चुनाव पश्चात नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष व सचिव द्वारा सैफी क़ौम के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा भविष्य में समाज के लिए सभी सरकारी व ग़ैर सरकारी सुविधाओं अनुदानों की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहने का संकल्प लिया गया। भविष्य में सैफी समाज के सभी नागरिकों को बेहतर शिक्षा, रोज़गार आदि देने के लिए विचार-विमर्श किया गया। अंत में संगठन सचिव मोहम्मद रियाज़ ने सभा समाप्ति पर समाज के उत्थान हेतु प्रार्थना कर कार्यक्रम का समापन किया।