एम्स हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मी आमिर खान का किया सम्मान
जोधपुर। एम्स हॉस्पिटल में सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी निभाते हुए आमिर खान द्वारा तुरंत तत्परता दिखाते हुए अपने विवेक सूझबूझ से एक अजनबी इंसान की जान बचाई। निढाल व्यक्ति को अपने कंधो पर उठाकर एम्स हॉस्पिटल एमरजेंसी में ले गए। एम्स डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ ने तत्परता दिखा कर उखड़ी हुई साँसे दौबारा लौटाई। एम्स के सुरक्षाकर्मी आमिर खान ने अपना इंसानियत का फर्ज अदा किया।
सराहनीय कार्य को देखते हुए एम्स के सुरक्षाकर्मी आमिर खान पुत्र मोहम्मद असलम का रोटी हाउस मित्रों द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान अब्दुल रहीम साँखला, अजीज पठान, अतीक सिद्दीकी, भूरजी सामरिया, मोहम्मद फिरोज, कलीम खान, रफीक ठेकेदार, मोहम्मद आमीन,मोहम्मद रमजान, डॉ. एम. डी. खान, इरफ़ान साँखला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।