वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयन्ती आज
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 19 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
जोधपुर। वीर दुर्गादास राठौड़ का 385वांं जयन्ती समारोह वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति, मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट, मरुगंधा संस्था, लॉयन्स क्लब जोधाणा व नवीन शिशु निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
वीर दुर्गादास स्मृति समिति के अध्यक्ष जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि जयन्ती समारोह का प्रारम्भ मंगलवार को सुबह सवा आठ बजे मसूरिया पहाड़ी पर दुर्गादास राठौड़ की अश्वारोही प्रतिमा पर पूजन एवं पुष्पांजलि से होगा। पुष्पांजलि के बाद सुबह नौ बजे मुख्य समारोह महिला पीजी महाविद्यालय के एसएन जोधावत स्मृति सभागार में होगा। यह आयोजन महापौर दक्षिण वनिता सेठ के मुख्य आतिथ्य एवं सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास व राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकमचन्द बोहरा के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। समारोह की अध्यक्षता पूर्व महारानी हेमलता राज्ये करेंगी। समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 19 प्रतिभाओं का सम्मान भी समिति द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार शाह द्वारा लिखित पुस्तक मारवाड़ री महिमा का भी किया जाएगा।
इनका किया जाएगा सम्मान
इस वर्ष समिति की ओर से 19 प्रतिभाओं को वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिसमें लेखक डॉ. विक्रमसिंह राठौड़ व समाजसेवी विष्णुचन्द्र प्रजापत को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार, एमआर बालोच को स्व. प्रमोदपुरी स्मृति पुरस्कार एवं मनीषा को स्व. मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही डॉ. अरूण कुमारेन्दु सिंह, आशुसिंह राठौड़़, पंकज कुमार सिंह, प्रो. राकेश शर्मा, डॉ. बीडी जोशी, सीमा शेखावत, प्रगति कुमारी खेजड़ला, मोहिनी रूपनाथ कालबेलिया, सुरेन्द्र राज मेहता, राजेश्वरी राणावत, छोटूसिंह रावणा, आनन्दसिंह सोलंकी, सुरेन्द्र कुमार कल्ला, सना फिरदौस व जलपरी योग्या सिंह को वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उक्त पुरस्कार के तहत शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कोणार्क विद्यालय में आयोजित निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में केवल प्रथम स्थान पर आने विजेताओं कोमल आशिया, कल्पना कंवर, कुसुम, श्रद्धा राठी, कोमल राजपुरोहित, सुहाना बानो, मेहक सिंहल, विनिता कंवर, अभिन्ना दास, जयद्रिता घोष, काव्या राठी व यश्वी सक्सेना को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।