आबकारी निरोधक दल की सघन नाकाबंदी की तीसरी सफलता
महत्त्वपूर्ण अभियोग दर्ज कर भारी वाहन ट्रक ज़ब्ती की हुई कार्यवाही
जोधपुर। अन्य राज्य की अवैध शराब धरपकड़ के अभियान के तहत अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (जोन जोधपुर) श्री रामचन्द गर्वा एवं आबकारी अधिकारी श्री पेमाराम के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्रसिंह एवं सहायक आबकारी अधिकारी श्री हुकमसिंह के नेतृत्व में आबकारी निरोधक दल जिला जोधपुर के कार्य क्षेत्र में शनिवार को सघन नाकाबन्दी के दौरान आबकारी निरोधक दल फलोदी के पीओ कुनाराम ने एक महत्त्वपूर्ण अभियोग दर्ज कर एक भारी वाहन 12 चक्का ( रजिस्ट्रेशन नम्बर – एचआर 61 सी 2900 में अवैध रूप से परिवहन कर लाई कुल 500 कार्टूनों में क्रमशः 100 कार्टून में रखी कुल 1200 बोतल मैकडॉवेल न.1 विस्की भरी, 100 कार्टूनों में 1200 बोतलें आल सीज़न विस्की भरी, 100 कार्टूनों में कुल 1200 बोतलें रॉयल चैलेंज विस्की भरी, 100 कार्टूनों में 1200 बोतलें रॉयल स्टेग विस्की भरी एवम् 100 कार्टून में 4800 पव्वे (180 एमएल क्षमता के) की बोतलें बरामद की। प्रत्येक बोतल 750 एमएल क्षमता की कम्पनी शील्ड हालात में पंजाब राज्य में बिक्री निमित्त बरामद हुई। ये सभी अंग्रेज़ी शराब भरी बोतलें बिना वैध परमिट के पंजाब राज्य में बिक्री निमित्त बरामद की गई।
इस कार्यवाही में अभियुक्त ट्रक चालक शेरसिंह, निवासी गरवा, पीएस सिवाणी, ज़िला भिवानी(हरियाणा) को मौके से गिरफ्तार किया ।
इस कार्यवाही को अन्जाम देने वालों में जिले के प्रहराधिकारीगण श्री कुनाराम ( पीओ फलोदी),श्री गोरधनराम ( पीओ जोधपुर ग्रामीण), श्री घिसाराम ( पीओ औसियाँ ), श्री देवा राम, पीओ लालाराम, पीओ हरीराम, जमादार श्री मनोहरसिंह, जमादार दीपसिंह, जमादार खिंवसिंह, सिपाहीगण श्री गणपतराम, जयपालसिंह, भँवरलाल, मंगलाराम, सतवीरसिंह शामिल रहे।