विश्व फोटोग्राफी दिवस पर वेंडिग फोटोशूट प्रतियोगिता आयोजित
जोधपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोशियेशन के तत्वाधान में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कच्छवाहा द्वारा स्व. श्री गौतम जी कच्छवाहा की पुण्य स्मृति में वेडिंग विषय पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसियेशन के सचिव संदीप टाक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ऐसाशियेशन के सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्राप्त छायाचित्रों की जजिंग करते हुए निर्णायक मण्डल के विजेन्द्र जायलवाल एवं शिव वर्मा ने अपना निर्णय देते हुए ललित खत्री को 5100/- रुपये का प्रथम पुरस्कार, मनीष कच्छवाह को 2100/- रुपये का द्वितीय पुरस्कार महेन्द्र महलोत को 1100/- रुपये का तृतीय पुरस्कार एवं दो 500/- 500/- के सांत्वना पुरस्कार क्रमश: कमलेश गहलोत, नवीन गहलोत को प्रदान किये गये एवं साथ ही प्रदर्शनी के लिए छाया चित्रों को स्वीकृत किया गया। इन सभी छाया चित्रों की प्रदर्शनी 19 अगस्त विश्व फोटोग्राफी दिवस पर एस.बी. होटल में अवलोकन हेतु लगायी जायेगी एवं पुरस्कृत छायाकारों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया जायेगा।