जूनीयर ऐथेलेटिक्स की ट्रायल रविवार 20 को बांगड स्टेडियम मे होगा
पाली। पाली जिले की जूनीयर ऐथेलेटिक्स की ट्रायल रविवार को जिला मुख्यालय स्थित बांगड स्टेडियम मे होगा।
चयन समिति के संयोजक एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शिक्षा) पाली रविन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि इस ट्रायल 20 वर्ष, 18वर्ष, 16 वर्ष व 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाए भाग ले सकते है।
प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले संभागियो की न्यूनतम आय 12 वर्ष तथा अधिकतम आयु 20 वर्ष होगी। उन्होने बताया कि संभागियो की ट्रायल रविवार 20 अगस्त को प्रात 6 से 8 बजे तक ऐथेलेटिक्स प्रषिक्षक गोविन्द सिंह राणावत लेंगे। यहा से चयनित संभागी दिनांक 8 से 10 सितम्बर तक कोटा मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। चयन उपरान्त संभागियो को यू आई डी नम्बर लेना अनिवार्य होगा।