श्री मुकुंदचन्द व्यास की स्मृति में दो स्थानों पर वाटर कूलर स्थापित
आमजन को सुलभ होगा शीतल एवं शुद्ध पेयजल
जोधपुर। लेखा जगत से संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों ने सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में भागीदारी निभाते हुए सेवा कार्यों को साकार करते हुए अभिनव एवं अनुकरणीय पहल की है।
इन सभी ने लेखा सेवा के अधिकारी के रूप में हर दिल अजीज रहे स्व. श्री मुकुन्दचन्द व्यास की स्मृति में लेखासाथियों से प्राप्त सहयोग राशि में से जोधपुर में आम जन के उपयोगार्थ सार्वजनिक स्थलों पर 80- 80 लीटर क्षमता के 2 वाटर कूलर स्थापित किए गए। इन दोनो का उद्घाटन राजस्थान एकाउंटेंट एसोसिएशन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री श्यामसिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी हेमंत घोष, सेवानिवृत लेखाधिकारी मोहनलाल प्रजापत, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम श्री बजरंग सिंह, श्री महावीरचंद लोढ़ा, श्री भंवरलाल गांधी, श्री संतोष लोहरा, श्री हरिशंकर डागा, श्री रामनिवास मुण्डेल उपस्थित रहे। इन वाटर कूलर्स को गुरुवार शाम लोक उपयोग के लिए समर्पित कर स्थापित किए गए।
इनमें एक वाटर कूलर अनाथ तथा गरीब बच्चों के विद्यालय नेताजी सुभाषचन्द्र बॉस राजकीय उच्च प्राथमिक आवासीय विद्यालय, सूरसागर जोधपुर में विद्यालय स्टाफ एवं स्थानीय आमजन की उपस्थिति में समर्पित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिनाक्षी शर्मा तथा अध्यापक श्री बलदेव, दिलीप, दिनेश, ज्योतियादव आदि उपस्थित रहे। जबकि दूसरा वाटर कूलर व्यास पार्क जोधपुर में स्थापित किया गया। इस अवसर पर व्यास पार्क के पदाधिकारी और क्षेत्रवासी एवं मधुसूदन पुरोहित ‘फादर’, पार्षद वार्ड संख्या 21 राकेश कल्ला, ओमप्रकाश व्यास, सर्वोत्तम कल्ला, रामप्रकाश लोहरा, विमलेश पुरोहित, दुर्गेश हर्ष, बालकिशन व्यास, गोपीकिशन व्यास तथा लेखा से जुड़े अधिकारी एवं कार्मिक भी उपस्थित रहे।