बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया प्रदर्शन
जोधपुर । बीजेपी के ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया ।
अल्पसंख्यक मोर्चा के आईटी प्रमुख हाकम पठान ने बताया कि जोधपुर मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती की अध्यक्षता में जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज की अनदेखी को लेकर राजस्थान सरकार का पुतला जलाया और विरोध प्रदर्शन किया गया।
मोर्चा की ओर से उम्मेद स्टेडियम से नई सड़क चौराहे तक रैली निकाली गई । मोर्चा की ओर से पेपर लीक, भ्रष्टाचार, दलित अत्याचार, बहन-बेटियों पर अत्याचार, किसान कर्जमाफी और बेलगाम अपराध पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलाकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर राशिद खान अब्बासी, मुन्ना मकरानी, नईम सिलावट, आसिफ अंसारी सिराज चौहान, गुलजा भाई, सलमान खान, कैफ, यूनुस गौरी , शहजाद, अन्नू भाई , सलीम भाई , जावेद कुरैशी, आरिफ नागौरी, आलम शोकन, हुसैन बालम, शमा बहन मौजूद थे ।