कुम्हार (प्रजापति) समाज की महापंचायत हुंकार 16 को

कुम्हार महापंचायत में सम्पूर्ण भारत वर्ष से विभिन्न राजनैतिक जनप्रतिनिधि एवं समाजबंधु होगें शामिल-हंसराज प्रजापत

जोधपुर/जयपुर। श्री प्रजापति (कुम्हार) समाज युवा शक्ति संगठन, राजस्थान के तत्वाधान में राजस्थान के मुख्यमंत्री के गृह जिले में बुधवार, दिनांक 16 अगस्त 2023 जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान 12वी रोड़ चौराहा के पास महापंचायत होगी।

पुखराज बनावड़िया-प्रदेश सलाहकार, प्रजापति (कुम्हार) समाज महापंचायत ने प्रैस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि इस महांपचायत को लेकर सम्पूर्ण भारत के विभिन्न क्षैत्रों में जिनमें मुख्यतः- राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, एवं प्रदेश के प्रत्येक जिले से कुम्हार समाज बंधु नागरिकगण हर्ष एवं उत्तसाह के साथ जयघोष का शंखनाद कर आयगे जिनकी अनुमानित संख्या लगभग 02.00 लाख से अधिक की होगी

नारायण प्रजापत, नागौर-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक, प्रजापति (कुम्हार) समाज महापंचायत ने जानकारी देकर बताया कि प्रजापत समाज की महिलाओं एवं युवा वर्ग में इस महापंचायत को लेकर विशेष जोश एवं उत्साह नजर आ रहा हैं और समाज के युवा कार्यकर्ता अपनी-अपनी टीम को साथ लकर के दिन-रात एक करते हुए गांव-गाव ढ़ाणी-ढ़ाणी तक जनसम्पर्क कर पीले चावल बाट कर न्यौता दे रहे हैं एवं कार्यक्रम तैयारियो को लेकर महापंचायत स्तर पर तैयारिया पूर्ण कर माकूल व्यवस्था कर ली गयी है।
हीरालाल प्रजापत करेगे कार्यक्रम की अध्यक्षता-लक्ष्मण प्रजापत, पल्ली एवं हंसराज प्रजापत झालामण्ड़ ने बताया कि समाजसेवी हिरालाल प्रजापत कुम्हार महापंचायत के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगे और मेजबानी सम्पूर्ण भारत वर्ष का कुम्हार समाज करेगा।

राजस्थान विधानसभा पर कुम्हार समाज विशेष निर्णायक होगा-हंसराज प्रजापत, जिला कार्यक्रम प्रभारी एवं संयोजक ने जानकारी देकर बताया कि राजस्थान की विभिन्न 200 विधानसभा सीटो मे से कुम्हार बाहुल्य एवं विशेष निर्णायक सीटो पर प्रजापति कुम्हार के प्रतिनिधि तैयारी कर रहे हैं उनका उत्साह वर्धन कर किया जायेगा एवं इस महापंचायत के माध्यम से उनको प्रमोट किया जायेगा कुम्हार समाज के प्रतिनिधि इन प्रमुख क्षैत्रों से तैयारी कर रहे हैं जिनमेंः- पचपदरा-बालोतरा, सुमेरपुर-पाली, नांवा-नागौर, फुलेरा-नागौर, जैतारण-ब्यावर, सुरतगढ़, गंगानगर, जोधपुर-शहर, लुणी-जोधपुर, सुरसागर-जोधपुर, आहौर-जालौर, सांचौर, दुदु, किशनगढ़, मसूदा-अजमेर, इत्यादि प्रमुख हैं।

जोधपुर जिले में विधानसभावार कुम्हार समाज एक नजर:- 01. जोधपुर शहर में 35000 से अधिक, 02. सरदारपुरा में 20000 से अधिक, 03. लुणी-जोधपुर में 40000 से अधिक, 04. सुरसागर में 15000 से अधिक, 05. शेरगढ़ में 25000 से अधिक, 07. बिलाड़ा में 35000 से अधिक, 08. लोहावट में 25000 से अधिक, 09. भोपालगढ़ में 20000 से अधिक, 10. औंसिया में 25000 से अधिक हैं। इसी तरह राजस्थान के 200 विधानसभा सीटो पर कुम्हार प्रजापत समाज के मतदाताओ की संख्या बहुतायात में हैं जो कुम्हार बाहुल्य एवं विशेष निर्णायक भागीदारी का निर्वाह करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान इनका रहेगा सहयोग-लक्षमण प्रजापत सिंगर ने बताया की कार्यक्रम के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कमेठियो एवं प्रभारीयो को नियुक्त किया गया हैं जिनमें मुख्यतः-दयाराम प्रजापत-जोधपुर, नारायण प्रजापत-भीलवाड़ा, लक्ष्मण प्रजापत-पल्ली, खेताराम प्रजापत-बाड़मेर, दलाराम प्रजापत-म्बिला, रामकुमार प्रजापत-नागौर, बिनोद प्रजापति-फलौदी, दमोदर प्रजापत-पोकरण, छगन प्रजापत-कलाउ, प्रकाश प्रजापत-पाचौडी़, गणपत प्रजापति-टाकला, राजु प्रजापति-बावड़ी, घनश्याम प्रजापत, धर्माराम प्रजापत, सुरेश नागौरी, आशोक कुमार, आशोक झालामण्ड़, सुखदेव प्रजापत, नैनाराम प्रजापत, सुनिल लोदवाल, दशरथ प्रजापत, दयालराम प्रजापत, कोजाराम ढ़िलवाड़ी, लक्ष्मीनारायण-सरपंच, जुगराज प्रजापत-जोधपुर, कानाराम प्रजापत, कमल प्रजापति, राजुराम मेड़ता, मदन प्रजापत डेगाना, राकेश प्रजापति, मुकेश प्रजापति, भैरूलाल, अम्मेदाराम-जियाबेरी, रामलाल-किशनगढ़, तुलछाराम, बबलु प्रजापति, रावतराम, इत्यादि प्रमुख हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button