स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्यों ने दिया अनेकता में एकता का संदेश

जोधपुर। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को  जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देशभक्ति का ज्वार उमड़ा दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित से हुई ।

इस अवसर पर श्री नरेश जोशी,श्रीमती विजयलक्ष्मी पटेल, श्री सत्यनारायण गौड़, डॉ योगेश कुमार देशवा, श्रीमती स्नेहलता गज्जा, श्री भंवर लाल कड़वा,पार्षद श्री ओंकार वर्मा,श्रीमती नजमून निशा, सहायक कलक्टर श्रीमती प्रियंका बिश्नोई, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग श्री प्रेमचंद सांखला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री भल्लूराम खीचड़, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री इंसाफ खां जई, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) श्री पुरुषोत्तम राजपुरोहित  सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण,गणमान्य नागरिक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिले के 14 विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित अनेक मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
 कार्यक्रम की शुरुआत सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना-सामूहिक नृत्य से हुई।

गरबादृकजरी से हुए भारतीयता के दिग्दर्शन
 राबाउमा विद्यालय किसान कन्या मंडोर के विद्यार्थियों ने गुजराती सांस्कृतिक नृत्य गरबा की प्रस्तुति दी तथा छगनलाल चौपासनीवाला बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश के लोक नृत्य सावन की कजरी की अनुपम छटा बिखेरी। अर्थवा कैनवास एकेडमी श्कहते हैं हमको इंडिया वालाश् पर लाइव प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा। साथ ही राबाउमावि प्रताप नगर और द्वारा देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत स्वर लहरियों ने वातावरण में राष्ट्र प्रेम के भाव को उकेरा। वहीं राजकीय अन्ध विद्यालय के छात्रों द्वारा समूह गायन की सुंदर प्रस्तुति दी गई। वहीं शाह गोवर्धनलाल काबरा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बच्चों द्वारा ‘मैं नए भारत का चेहरा हूं’ के माध्यम से देश के प्रति प्रेम के भाव व्यक्त किए गए।

राजस्थानी लोक नृत्यों ने दर्शकों का लुभाया

श्री सोहनलाल मणिहार बालिका विद्यालय को छात्राओं द्वारा चरी नृत्य और न्यू आरके पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा कालबेलिया नृत्य की मन भावक प्रस्तुतियां दीं गई।
 इसी श्रृंखला में यूरो इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा ‘हिंदुस्तान की मिट्टी’ नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

खूब लड़ी मर्दानी झांसी वाली रानी
डोल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी’ ने दर्शकों को अभिभूत किया। रामस्वरुप गणेशी देवी चिलका बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्टोरी ऑफ सोल्जर पैरोडी नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं राबाउमावि राजमहल के बच्चों द्वारा शास्त्रीय गायन एवं राउमावि आंगनवा के छात्रों द्वारा तलवार योगा नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

बाल कलाकारों को मिली सराहना
इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों की देशभक्ति एवं देश प्रेम से प्रेरित प्रस्तुतियों को सराहा। श्री नरेश जोशी ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शुभकामनाएं प्रेषित की ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण करने वाले विद्यार्थियों को तथा कार्यक्रम सहयोगी कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्री भरत वैष्णव ने किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button