स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर तिरंगामयी हुई आईटीआई
जोधपुर। 77वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), उत्पादन केन्द्र, सरदारपुरा में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
जिसके क्रम में संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्यों ने संस्थान परिसर को आकर्षक बनाने के प्रयास में गमले उपलब्ध करवाकर उनको तिरंगामयी रूप दिया एवं साथ ही पौधारोपण किया।
संस्थान में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों ने इस अवसर पर संस्थान परिसर में श्रमदान किया जिसके तहत परिसर में साफ-सफाई का कार्य कर परिसर को स्वच्छ बनाया एवं विभिन्न रंगोलियां बनाकर प्रदर्शित की।
संस्था प्रधान श्री विक्रम सिंह मेहरा ने बताया है कि संस्थान के समस्त स्टॉफ एवं अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी स्वतन्त्रता दिवस धूम-धाम से मनाने के लिए अत्यन्त उत्साहित है।
इस अवसर पर समस्त स्टॉफ एवं प्रशिक्षणार्थी वर्ष में एक बार रक्तदान एवं पौधारोपण व संरक्षण का संकल्प लेंगे एवं साथ ही प्रसाशन के सार्वजनिक कार्यों में सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।