स्मृति शेष युवा कलाकार के सहायतार्थ आयोजित हुई भजन संध्या
ज़ोधपुर। संगीत क्षेत्र से जुड़ेंं युवा तबला वादक जानुद्दीन बावरा के असामयिक निधन पर उनके असहाय (आर्थिक स्थिति से कमजोर) परिवार को संबल व आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु कलाकार परिवार के सानिध्य मे महामंदिर, पीलवा हाऊस के पास स्थित गोपाल कृष्ण वाटिका में स्वरांजलि व श्रद्धांजली हेतु भजन संध्या का आयोजन हुआ।
संगीतप्रेमी पप्पू भाट बंजारा ने बताया कि दिवंगत कलाकार के तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी साथ ही कलाकारों ने भावभीनी भजनों की प्रस्तुति के साथ स्वरांजली दी। कलाकारों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट मौन, शांति पाठ के साथ दिवंगत आत्मा की चिरस्थायी शांति व मोक्ष की प्रार्थना की और इसके निधन को संगीत जगत में अपूरणीय क्षति बताया।इस दौरान कलाकारों, प्रशंसकों, मित्रगणों और सहयोगकर्त्ताओं ने शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करते हुए श्रद्धाभाव आर्थिक सहयोग प्रदान किया।