रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में प्रोफेसर दौलत सिंह कोठारी स्मृति तकनीकी कॉन्क्लेव का आयोजन

जोधपुर। प्रोफेसर दौलत सिंह कोठारी स्मृति तकनिकी कॉन्क्लेव – 2023 का आयोजन रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में किया गयाI कॉन्क्लेव का शुभारम्भ डॉ समीर वी कामत, अध्यक्ष, डी आर डी ओ एवं सचिव, डी डी आर & डी के कर कमलो द्वारा किया गया ।

तकनीकी कार्यक्रम की शुरुआत श्री आर वी हरा प्रसाद, उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं निदेशक, रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर, के स्वागत उदबोधन से किया गयाI कार्यक्रम की अध्यक्षता गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ वाई श्रीनिवास राव, डायरेक्टर जनरल (एन एस एम) ने की । जल, थल एवं वायु तीनो सेनाओ के उच्चाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता एवं उतकृष्ट रक्षा उत्पाद के विकास में इनके सुझाव इस कॉन्क्लेव के मुख्य आकर्षण रहे ।

भारतीय उद्योग एवं शिक्षण संस्थानों के सहयोग द्वारा विकसित तकनीकी एवं रक्षा उत्पादों कि झांकीयो की प्रंशंसा की गई। इस झांकी में रक्षा उत्पाद से सम्बंधित लगभग 21 उद्योग एवं 18 शिक्षण संस्थानो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

रक्षा प्रयोगशाला द्वारा विकसित चार तकनीकी एवं उत्पादों (रेडिएशन कंटैमिनेशन मोनिटरिंग सिस्टम, थर्ड आई नाभिकीय सर्विलांस सिस्टम, कैमोफ्लाज पैटर्न जेनेरेसन सॉफ्टवेयर- सिग्मा 3.0 एवं शार्ट रेंज चाफ राकेट पेलोड) को अध्यक्ष, डी आर डी ओ द्वारा सेना के प्रतिनिधियों को समर्पित किया।

डॉ समीर वी कामत, विशिष्ट वैज्ञानिक, डी आर डी ओ ने “टेक्नोलॉजी लीडरशिप इन डिफेन्स: ड्रीम या रियलिटी” विषय पर 30वी प्रोफेसर डी एस कोठारी स्मृति व्याख्यान दिया। इस व्याखान में डॉ कामत ने सेना के चुनौतियो को देखते हुए त्वरित शोध एवं विकास पर जोर दिया।

कॉन्क्लेव के अंतिम कड़ी में “डी आर डी ओ–उद्योग–शिक्षण संस्थनो का सहयोग में बढ़ते कदम” विषय पर पैनल परिचर्चा की गयी, जिसमे सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रहीI परिचर्चा से निकले निष्कर्षो उपयोग भविष्य में मार्गदर्शन के रूप में किया जा सकेगा। कार्यक्रम का समापन श्री अजय सिंह राठौर, अध्यक्ष, आयोजन समिति के धन्यवान ज्ञापन के साथ किया गया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button