इक़बाल बैंड बॉक्स का जन्मदिन केक काटकर मनाया
जोधपुर। समाजसेवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जनसेवक इक़बाल (बैंड बॉक्स ) जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। इस अवसर शहर के सामाजिक संगठनों व कांगे्रसजनों उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया एवं दिनभर बधाईयों का तांता लगा रहा।
समाजसेवी चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष इकबाल बैण्डबॉक्स के जन्मदिन के अवसर रियाज खान मुल्लाजी जिलाध्यक्ष अब्बासी समाज व उनकी पूरी टीम द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं केक काटकर जन्मदिन की बधाईयां दी गई।
इस दौरान रियाजखान मुल्लाजी, पप्सा जिन्दरान, रमजान अब्बासी, रहीश पठान, रमजान खान, मेहबूब खान, बिलाल खान पठान, रफीक अब्बासी हाण्डा, पप्सा कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।