परशुराम महादेव  मेला 22 से श्रद्घालुओं आ रही दिक्कत

भगवान परशुराम महादेव का वार्षिक मेला 22 व 23 अगस्त को भरेगा प्रशसन मेले की तैयारियों में जुटा हैं

पाली । अरावली की वादियों में स्थित भगवान परशुराम महादेव का वार्षिक मेला 22 व 23 अगस्त को भरेगा प्रशसन मेले की तैयारियों में जुटा हैं सादड़ी से परशुराम कुण्डधाम तक   अधिकांश  स्थानों सड़के खस्ताहाल हैं जिसके बारे में प्रशासन का बार बार में प्रशासन का ध्यान खींचा गया परन्तु केवल मार्ग पर झिकरा डाला गया इससे राहगीरों को दिक्कत आ रही है सावन मेंजगह जगह से  पैदल  संघ आराध्य देव परशुराम महादेव की शरण मे दर्शनार्थ आते हैं भक्तजन व   वाहन चालको को मुश्किलें आएगी। मुख्य मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क के खस्ता हाल  हैं ।

इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कारगर तो साबित  नहीँ हुआ  मार्ग पर झिकरा डाल  वैकल्पिक प्रयास किया यह भी समस्या  बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। जम्मेदार अधिकारियों ने राजपुरा मार्ग पर ठेकदार के मार्फत झिकरा डलवाकर इतिश्री करली। ऐसे में बारिश के मौसम में झिकरे के कारण सड़क पर चलना श्रद्धालुओं के लिए और ज्यादा परेशानी पैदा क़रने करने वाला2 साबित हो रहा हैं।। प्रशासन को हजारों श्रद्धालुओं की भावनाओं ख्याल रखते  हुए समस्या को गंभीरता से       निपटाने के लिएनई  सड़क निर्माण का कार्य करना चाहिए।  इस सम्बंध में जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने भी सादड़ी परशुराम महादेव सड़क को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिए साथ ही कांग्रेस के मोतीलाल सांखला ने भी सार्वजनिक मंत्री जाटव से मिलकर प्रदेश स्तर पर सादड़ी से पतशुराम महादेव मंदिर तक मार्ग दूरस्त करने मांग रखी। सावन मास में परशुराम महादेव में भक्तों की रेलपेल रहती हैं। श्रद्धाल विशेष कर सोमवार को बड़ी संख्या में आते हैं । परशुराम महादेव का लक्खी मेला 22 व 23 अगस्त से भरेगा दो दिवसीय इस मेले आने वाले श्रद्धालुओं को मुसिबतें उठानी पड़ेगी। सड़क निर्माण, नगर पालिका व वन विभाग के क्षेत्र में बिफर जोन तूफान के कारण मार्ग जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका हैं। पाली व राजसमंद की सरहद पर बने मंदिर के रास्ते मे भक्तों  व राहगीरों को  दिक्कत न हों ऐसी व्यवस्था जरूरी हैं।क्षेत्र में चट्टानों गिरने का भय बना रहता है कुण्डधाम से  मंदिर तक  रास्ता ठीक होने के साथ चट्टाने नहीं गिरे  नहीं तो कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button