हाजियों ने देश की खुशहाली, अमन, चैन, भाईचारे, शांति की दुआएं मांगी

हाजियों का चौथा काफिला के जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुँचने पर हुआ इस्तकबाल

जोधपुर। सूर्यनगरी में हाजियों का वापसी सिलसिला जारी है। वहीं हज का मुकद्दश सफर-2023 पूर्णकर हाजियों का चौथा काफिला मंगलवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुँचने पर हुआ इस्तकबाल। इस दौरान हाजियों ने देश में अमन, चैन, भाईचारे, शांति की दुआएं मांगी।
मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि हज का मुकद्दश सफर-2023 कर हाजियों का चौथा काफिला मंगलवार को सुबह हाजी डॉक्टर मोहम्मद रफीक, हाजन नुसरत जहां, हाजी डॉक्टर महबूब रब्बानी, हाजन इशरत जहां के जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुँचने पर समाज के मोजिज लोगों ने माला पहनाकर किया इस्तकबाल।
अय्युब खान ने बताया कि सूर्यनगरी में हाजियों आने सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हाजियों का जोरदार इस्तकबाल किया गया। वहीं हाजियों द्वारा में देश में अमन, चैन, भाईचारे, शांति व खुशहाली की दुआएं मांगी गई। जोधपुर रेलवे स्टेशन बड़ी संख्या में हाजी जोधपुर स्टेशन पहुंचे यहां पर उनके रिश्तेदारों को मिलने वालों ने गर्मजोशी से गले मिलकर व माला पहनाकर इस्तकबाल किया। इस दौरान दौरान समाजसेवी व रिश्तेदार सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button