200 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए
कुरैशी गौरी समाज वेलफेयर सोसायटी ने
जोधपुर। वार्ड नं 44 में संजय चौक मेडतीगेट में सोमवार को कुरैशी गौरी समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा बैग वितरण का आयोजन किया। जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के 200 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरण किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद इरफान बेली, विशिष्ठ अतिथि मनोनीत पार्षद छोटू खा उस्ताद ने बताया कि कुरैशी गौरी समाज प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन करते है। इससे बच्चों को हौसल अफजाई होता है। साथ शिक्षा प्रति सम्बल प्राप्त होता है। इस दौरान मुख्य अतिथि पार्षद इरफान बेली व मनोनीत पार्षद छोटू खा ने कुरैशी गौरी समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
समारोह के दौरान स्थानीय पार्षद इरफान बेली, मनोनीत पार्षद छोटू खा, प्रधानाध्यापक ललित जुगतावत, दीपक पुनिया, मोहम्मद अली, जफर अली, मो.निसार, रफीक नेता, जाकिर, अनवर, शाबिर, अनीस, मनान, शकील पिरु, इस्हाक़, रफीक, आमीन एवं समस्त कुरैशी गौरी समाज के पदाधिकारी सदस्य व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे थे।