सीवरेज लाइन के लिए खोदी सडक़ें आधे-अधूरे गड्ढे भरे, मोहल्लेवासी परेशान

– क्षेत्र में गंदा पानी फैलने से मौसमी बीमारियां फैलने का अंदेशा

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर व सरदारपुरा शहर वार्ड सख्ंया 45 के क्षेत्र गुलजारपुरा, काजी साहब की हवेली, चमनपुरा, हज हाउस स्टेडियम चौकी के सामने मुख्य मार्ग पर सीवरेज लाइन के लिए खोदी सडक़ें आधे-अधूरे गड्ढे भरे गए। जिससे मोहल्लेवासी व दुकानदार काफी परेशान है।
स्थानीय जागरूक समाजसेवी अतीक सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक माह से आरयूडीआईपी के ठेकेदारों द्वारा की ओर सीवरेज लाइन के लिए खोदी गई सडक़ें आधे-अधूरे गड्ढे भरे गए। आरयूडीआईपी के ठेकेदार द्वारा धीमी गति से सीवरेज लाईन के कार्य किया जा रहा है। जिससे करीब महीनेभर से मोहल्लेवासी व क्षेत्र के दुकानदार काफी परेशान है। यहाँ तक की बारिश आने पर सीवरेज का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस जाता है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय दुकानदार अब्दुल गनी बेकरी वाले का बताया कि पिछले एक माह से हमारा सारा धंधा भी चौपट हो गया है। क्योकि दुकान आगे सडक़ों पर बड़ा गड्ढे खोद दिए गए। जिससे ग्राहकों व मोहल्लेवासियों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन गड्ढों में सीवरेज का पानी भर गया है। जिससे चारों तरफ गंदगी फैलकर मच्छर पैदा हो गये है। क्षेत्र में मौसमी बीमारी फैलना अंदेशा भी है। सीवरेज लाईन डालने के लिए सडक़ों के बीच में खुदाई की जा रही है। सीवरेज लाइन डालने के बाद कंपनी की ओर से गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है। ऐसे में इस मार्ग पर गुजरने स्कूली बच्चों व राहगीरों को सडक़ धंसने का डर भी सताने के साथ सडक़ का मूल स्वरूप भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो शहर की सडक़ें बदरंग हो जाएंगी।


अतीक सिद्दीकी ने बताया कि आरयूडीआईपी धीमी गति से कार्य चल रहा है। बड़े-बड़े खड्डे खोदकर सिवरेज पाइपलाइन डाली जा रही है। लेकिन हाथों-हाथ खड्डे मिट्टी डालकर बन्द नहीं करने से इन खड्डों में सिवरेज का पानी एकत्रित होकर गन्दगी व मच्छर फैला रहा है। जिससे क्षेत्र में मौसमी बीमारियां फैलने का अंदेशा है।  अतीक सिद्दीकी ने बताया कि इस सम्बध कई आला अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। लेकिन इस सम्बन्ध कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button