सरगरा समाज ने भाटी का किया सम्मान
जोधपुर। रविवार को सर्राफा बाजार ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी की गठित नवीन कार्यकारिणी में मेड़तीगेट के जगदीश भाटी को ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सरगरा समाज मेडती गेट जोधपुर द्वारा माला एवं साफा पहना कर सम्मानित किया।
उक्त कार्यक्रम में जोधपुर शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के जिलाध्यक्ष सलीम खान, ब्लॉक अध्यक्ष सर्राफा बाजार अख्तर खान, मण्डल अध्यक्ष यूसुफ खान व श्रीमती सरोज सरगरा बिलाड़ा, श्रीमती मैना पंवार का माला, साफा व शॉल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में सरगरा समाज के आसूलाल, मंगलाराम , सुरेश , हीरालाल , राकेश , सोहन लाल, सूरज , भँवरलाल , महेंद्र एवं भवानी सोलंकी सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।