समाज में शिक्षा की जागृति के लिए बेटियों को अधिकाधिक शिक्षित करें : शमीम अब्बासी
– बच्चों को शिक्षण सामग्री व जरूरतमंदों को खाना वितरित किया
जोधपुर। अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन जोधपुर के जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी व बैगम शमीम अब्बासी द्वारा विद्यालय में बच्चों को पाठ्य सामग्री व जरूतरमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री व खाने के पैकेट, मिष्ठान वितरित की। शमीम अब्बासी ने कहा की समाज में शिक्षा की जागृति के लिए बेटियों को अधिकाधिक शिक्षित करें। ताकि समाज व देश का नाम रोशन कर सकें।
अब्बासी समाज के जोधपुर जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवी बेगम शमीम अब्बासी ने आयत कोचिंग एण्ड कम्प्यूटर सेंटर में बच्चों पाठ्य सामग्री व कंप्यूटर सेंटर पर पढऩे आ रहे हैं बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर समाजसेवी शमीम अब्बासी ने कहा की समाज में शिक्षा की जागृति के लिए बेटियों को अधिकाधिक शिक्षित कराने पर जोर दिया गया। इस दौरान शहर की कई कच्ची बस्तियों में जाकर समाजसेवी शमीम अब्बासी ने जररूतमंद बच्चों को खाने पैकेट व मिठाई वितरित की। उन्होंने बताया की इस कार्य हमें बहुत अच्छा लगता है। बेगम शमीम अब्बासी ने बताया कि समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए समाज के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं इस दौरान समीम अब्बासी, रियाज खान मुल्लाजी, बरकत खान बागानी, जीतूराम चौधरी, शबनम मेहर, आसिफ खान सिंधी सहित कई गणमान्य लोग व समाजबंधु मौजूद रहे।