श्रावण मास की मासिक शिवरात्रि पर पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर। ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ- पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज के राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तहत श्रावण मास की पावन.मासिक शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आदित्य वाहिनी पीठपरिषद जोधपुर के निवेदन और राष्ट्रीय महामंत्री मोतीलाल रंगा और सदस्य ऋषिराज व्यास के नेतृत्व में रातानाडा, शिव रोड स्थित श्री सिद्धनागेश्वर महादेव मंदिर में पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम का आयोजन आज रात्रि 8 बजे से मंदिर पुजारी ललिता जोशी के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस दौरान संजय, राधे पुरोहित, गौरव पुरोहित और मातृशक्ति ने श्रद्धापूर्वक पूजन किया।