खुले नाले से राहगीर परेशान
प्रताप नगर पीजी महाविद्यालय के सामने
जोधपुर। पिछले एक माह से पी.जी. महाविद्यालय के सामने प्रताप नगर मे मुख्य मार्ग पर खुले नाले के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां गुजरने वाले लोगों अयंत्र रास्ते जाना पड़ रहा है।
स्थानीय जागरूक निवासी दीपक गहलोत व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों प्रताप नगर पी.जी महाविद्यालय के सामने स्थित मुख्य मार्ग पर ठेकेदार द्वारा पिछले दिनों यहां पर नाले की जगह बड़े पाइप डाले गये। ठेकेदार द्वारा नाला खोदकर पाइप डालकर चले गए। लेकिन पाइपों मिट्टी डालकर बन्द करना भुल गए। इससे यहां से गुजरने वाले कॉलेज के छात्राओं व स्थानीय राहगीरों व वाहनों चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मानसून बारिश के कारण यहां पानी ओवरफ्लों होकर मुख्य मार्ग भर गया। स्थानीय लोगों का यहां से निकालना दुर्भर हो गया। क्योकि पानी सारा सडक़ पर भर गया। इस कारण राहगीरों, वाहन चालकों, स्थानीय दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।