श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण को लगाया छप्पन भोग
जोधपुर। निहारिका पार्क प्रताप नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आज छप्पन भोग का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं के कई प्रसंग पंडित कौशिक के मुखारविंद से सुनकर कथा का भक्तिमय आनंद लिया।
पण्डित दिनेश वैष्णव ने बताया कि इंद्र के प्रकोप से ब्रजवासियों को बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था तब उन्हें लगातार सात दिन भूखा रहना पड़ा था। इसके बाद उन्हें सात दिनों और आठ पहर के हिसाब से 56 व्यंजन खिलाए गए थे। माना जाता है तभी से ये 56 भोग परम्परा की शुरुआत हुई।
सांय काल में हो रही नानी बाई का मायरा में पंडित दिनेश वैष्णव जी ने भक्त नरसी जी के भगवान श्री कृष्ण जी की भक्ति का प्रसंग सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। श्री प्रदीप वैष्णव ने कृष्ण लीला से संबंधित कई भजनों द्वारा वातावरण श्रद्धा मई बना दिया। रविवार को श्रीमद् भागवत कथा का समापन दिवस होगा। इस दौरान मोहल्लेवासी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।