कांग्रेस हुई एकजुट : आगामी विधानसभा में तीनों सीटों पर भाजपा को हराएंगे
जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित : सभी नेताओ ने एक स्वर में तय किया
SIROHI- JAYNTILAL DANA
सिरोही। डाक बंगले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़, विधायक संयम लोढ़ा, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी चित्तौड़गढ़ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, पूर्व विधायक रतन देवासी, जिला अध्यक्ष जीवाराम आर्य सहित अन्य नेताओं ने हाथ ऊंचे कर एक स्वर में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प लिया।
डाक बंगले में आयोजित जिला कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मुझे 14 जिलों का प्रभारी बनाया है। सभी जिलों का मैंने दौरा कर स्थिति देखी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी के प्रति हम सभी का कर्तव्य हमें कांग्रेस को विधानसभा ने जीत दिलाकर हर हाल में अपना कर्तव्य पूरा करना है। उन्होंने कहां की राजस्थान की गहलोत सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसका में हर घर जाकर प्रचार करना है। सिरोही जालौर पाली जिले राजस्थान की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें सकते है।
राठौड़ ने कहा कि हर परिवार में बिखराव होता है और जहां भी बिखराव होता है वहां पार्टी कमजोर पड़ती है। हमें एक होकर आगे बढ़कर मजबूती के साथ कार्य करना है। बूथ को मजबूत करना है, बूथ मजबूत होगा तभी पार्टी मजबूत होगी।
विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों से काला धन लाने का वादा किया था लेकिन अभी तक न काला धन आया, न ही लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपए।
लोढ़ा ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने आज दिन तक अपना वादा पूरा नहीं किया है। 83% लोगों की आमदनी कम हुई है, हर चीज पर जीएसटी लगाकर आमजन की कमर तोड़ने का काम केंद्र सरकार ने किया है।
विधायक लोढ़ा ने कहा कि 2022 तक प्रत्येक परिवार को मकान देने का वादा किया था लेकिन प्रदेश के 12 लाख लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान के लिए लाइन में लगे हुए हैं। सिरोही में 11000 परिवार को 2022- 23 में एक भी मकान नहीं मिला है।
लोढ़ा ने कहा कि भाजपा जनाक्रोश की बात करती है मैं सिरोही विधानसभा क्षेत्र की 56 ग्राम पंचायतों में गया हूं लेकिन मुझे एक भी जनाक्रोश नहीं दिखा। बीजेपी की आपसी लड़ाई चौराहे पर आ पहुंची है, भाजपा की वसुंधरा राजे इसे सीएम बनने के सपने देख रही है।
लोढा ने कहा कि सुरेश जिले के लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैरों का पानी धोकर पिए तो भी कम है मुख्यमंत्री ने दोनों हाथ खोलकर पूरे विधानसभा क्षेत्र को हजारों सौगातें दी है। उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी को उखाड़ फेंकने का कार्य करना है। 4 बार से लोकसभा चुनाव से बीजेपी जीत रही है लेकिन एक भी भाजपा नेता कोराना काल में लोगों के बीच नहीं दिखाई दिया।
लोढ़ा ने कहा कि मै 10 साल पद पर नहीं रहा लेकिन लोगों के बीच तपस्या करने का कार्य नहीं छोड़ा। हम सबको मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सुफड़ा साफ करना है।
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि राजस्थान में मनमुटाव भाजपा में है। कांग्रेस में ऐसा नहीं है यह सिर्फ अफवाह है। गुटबाजी का स्तर भाजपा में अधिक है इनके राष्ट्रीय नेता राजस्थान आ रहे हैं।
डांगी ने कहा कि कर्नाटक की जीत के बाद भाजपा में पूरी तरह से डर बैठ गया है। छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को हार का डर सता रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें तीनों सीटे जितनी है जितना काम सिरोही में हुआ है उतना काम आज दिन तक नहीं हुआ है सिरोही में करोड़ों के विकास कार्य हुए वहीं विधानसभा क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री ने विकास करवाए हैं। सिरोही में जनता के मांग से ऊपर उठकर कार्य हुए हैं।
राजस्थान में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी का ट्रेंड चल रहा है हमें इस बार इस ट्रेंड को बदलना है और एक पुन 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनानी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में पूर्व विधायक रतन देवासी, चित्तौड़गढ़ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव विशाल जांगिड़, जिला प्रभारी शोभा सोलंकी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संध्या चौधरी, पालिका अध्यक्ष शिवगंज वजिंगराम, सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा, राजेंद्र सांखला, नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार, पार्षद नरगिस कायमखानी, शिवशंकर शर्मा, दिलीप पारवानी, जितेंद्र परिहार तरतोली, प्रकाश प्रजापति, मुख्तियार खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।