वार्ड 44 उत्तर में हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम का आयोजन कर जनसंपर्क किया

– घर-घर जाकर वरिष्ठजनों को सम्मान किया

जोधपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत आज वार्ड 44 उत्तर में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के नेतृत्व में पार्षद इरफान बेली द्वारा यात्रा निकाल राहुल गांधी जी का संदेश घर-घर पहुंचाया एवं अशोक गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया।
पार्षद इरफान बेली ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को वार्ड संख्या 44 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के पैंपलेट के साथ आज वार्ड 44 उत्तर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया। जिसका आगाज राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सोलंकी साहब,महापौर कुन्ती जी परिहार एंव उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान जी के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया इस दौरान सभी गणमान्य नेतागण व समस्त पार्षदगण को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। डीजे,बैंड बाजे और भारत जोड़ो के नारे लगाकर वार्ड 44 के हर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा सभी वार्डवासियों को योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट,कैलेंडर व तिरंगा पट्टी पहनाकर मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत साहब द्वारा सभी योजनाओं से अवगत कराया तथा वार्ड 44 के वरिष्ठ नागरिकों को साफा,माला और शॉल देकर उनका मान-सम्मान किया!वार्ड पार्षद इरफान बेली ने बताया कि इस अभियान के तहत वार्ड 44 में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई 7 वार्ड पार्षद इरफान बेली ने बताया कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब द्वारा सभी योजनाओं से वार्ड की जनता लाभांवित हो यह मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी 7 इस जनसम्पर्क अभियान में राज्यमंत्री राजेन्द्र जी सोलंकी साहब,महापौर कुन्ती जी परिहार,जिलाध्यक्ष सलीम खान जी,उपमहापौर अब्दुल करीम जी,छोटू उस्ताद,मजीद गौरी,ओमकार वर्मा जी,भंवरलाल हटवाल जी,हेमसिंह गहलोत जी,रुबीना खान,राजू इश्तियाक अली,मेहरदीन जी,महमूद बेली,इंसाफ अली भाईजान,अख्तर खान जी,पार्षद शेर मोहम्मद जी,पार्षद साकिर भाई,पार्षद हकीम मारवाड़,पार्षद यूसुफ भाई,पार्षद शाहबाज भाई,पार्षद इसरान भाई, प्रताप सिंह राजपुरोहित,थांवरदास खींची,ओमप्रकाश जी चंदेल,कलीम खान,प्यारेलाल जी,विशाल जी शर्मा,अनिता गहलोत,अब्दुल वहाब पप्सा,रफ़ीक़ नेता,अ ली बा,अशोक सोलंकी,रज्जाक भाई,अनिल वैष्णव, रिजवान राजा,राजू भाई,अजीज भाई,इमरान भाई समस्त वार्डवासी एंव टीम इरफान बेली उपस्थित रही।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button