महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में फ्रेषर्स डे-2022 हुआ आयोजित 

जोधपुर। राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर मे नव प्रवेशित छात्राओं के अभिनन्दन में फ्रेशर्स-डे आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नितिन राजवंशी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु छात्राओं को हमेशा प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया। आर जे पुलकिता छात्राओं से रूबरू हुई और छात्राओं का मनोबल बढाया एवं मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स ऋषिता, रनर-अप डिया परिहार रही। गु्रप डांस प्रतियोगिता में प्रथम डिया एंड ग्रुप, महिमा एंड गु्रप तथा तनीषा एंड गु्रप द्वितीय रहा तथा तृतीय रमशा ग्रुप रहा।

कार्यक्रम के अंत सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती कामना गुप्ता एवं सह प्रभारी श्रीमती नीतू टाक ने समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को कार्यक्रम को सफलता बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच संचालन श्रीमती सुगंधा बावा द्वारा किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button