विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क मेडिकल कैम्प के पोस्टर का हुआ विमोचन
जोधपुर । मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद परिसर में आगामी 1 नवम्बर 2022, मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने बताया कि सोसायटी से जुड़े एवं सोसायटी के भूतपूर्व स्वर्गीय पदाधिकारी जाफर भाई मंसूरी, हाजी अबादुल्लाह कुरैशी, शब्बीर अहमद खिलजी, जैफू खां, नजीर खां एवं फिरोज अहमद काजी की याद में खिराजे अकीदत (श्रद्धांजलि) का ये विशाल कार्यक्रम सम्पन्न होने जा रहा है।
ब्लड कैम्प व मेडिकल कैम्प को कामयाब बनाने तथा जन-जन तक इसका संदेश देने के उद्देश्य से मौलाना आज़ाद कैम्पस में इस कैम्प के बैनर का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदड़ीगर, ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के अध्यक्ष हाजी हमीम बक्ष, समाजसेवी शौकत भाई सिंधी, इकबाल अंसारी, इंसाफ अली भाईजान, सोसायटी सदस्य मोहम्मद साबिर, खुजिस्तां फिरोज काजी, शिक्षाविद आसिफा सुल्ताना, माई खदीजा नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसीपल जितेन्द्र खत्री एवं मौलाना आईटीआई प्रशासनिक अधिकारी मुजीब अहमद काजी ने शिरकत की।
ब्लड कैम्प में खून देने वाले सभी रक्तदाताओं को उपहार के तौर पर आयरन प्रेस और लक्की ड्रॉ से निकाले गये छः लोगों को विशेष उपहार के रूप में मिक्सी ग्राइन्डर प्रदान किया जायेगा।