लहूँ अपना दे दूँ चमन के लिए, मेरी जान जाए वतन के लिए : कव्वाल चाँद कादरी
भरत राम की तरह कर लो मिलाप, उठो हिन्दु मुस्लिम मिलन के लिए : कव्वाल चाँदी कादरी
– पीर दुल्हेशाह मेले में जोधपुर संभाग से सैकेड़ों जायरीन शिरकत की
-तीन दिवसीय उर्स का कुल की रस्म के साथ सम्पन्न
- EDITOR GULAM MOHAMMED
जोधपुर/ पाली। पाली जिले के चोटिला गांव के निकट पीर दुल्हेशाह मजार पर हर साल की तरह इस भी तीन दिवसीय उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया गया। उर्स के दौरान जोधपुर संभाग जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, सिरोही से सैकड़ों जायरिनों शिरकत दरगाह में चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी।
दरगाह कमेटी सदर अमजद अली रंगरेज व मेला संयोजक नूर अली रंगरेज ने जानकारी देते हुए बताया कि दो साल कोराना काल की वजह से मेला नहीं भरा गया। इस साल पीर दुल्हेशाह बाबा दरगाह पर तीन दिवसीय उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत व एतराम के साथ मनाया गया व गुरुवार सुबह कुल की रस्म के साथ उर्स समापन की घोषणा की गई।
दरगाह कमेटी सदर अमजद अली रंगरेज ने बताया कि उर्स के दौरान दिल्ली के मशहुर कव्वाल चाँद कादरी एण्ड पार्टी ने मनमोहन कव्वालिया पेश कर उर्स में शमा बांध दिया व अल सुबह तक जायरिनों को महफिल खाने से बाँधा रखा। पीएम नरेन्द्र मोदी भी कव्वाल चाँद कादरी के कव्वालियों को काफी पसंद करते है। वहीं कव्वाल चाँद कादरी ने देश में अमन चैन के लिए कई मनमोहक कव्वालिया पेश की इस दौरान उन्होंने 1. लहूँ अपना दे दूँ चमन के लिए, मेरी जान जाए वतन के लिए…2. उठो…उठो..भरत राम की तरह कर लो मिलाप, उठो.. हिन्दू मुस्लिम मिलन मिलने के लिए..3. मोहम्मद न होते तो कुछ भी नहीं होता… सहित कई मनमोहक कव्वालिया पेश की। वहीं हिन्दुस्तान के मशहुर एंकर शब्बीर अमन ने बेहतरीन एंकरिंग ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए।
रंगरेज ने बताया कि उर्स के दौरान जायरिनों ने पीर दुल्हेशाह की दरगाह पर चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए। इधर, मेला कमेटी की ओर से मेले में तमाम व्यवस्था की गई। इस के दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष अमजद अली, मेला संयोजक नूर अली रंगरेज, सचिव हाजी तुराब अली सहित ग्रामीण मौजूद थे। पीर दुल्हेशाह तीन दिवसीय उर्स मेले में हाट बाजार सजाया गया है। मेले में विभिन्न तरह की दुकानें सजाई गई है। मेले में सजे हाट बाजार से जायरीनों ने जमकर खरीददारी का लुत्फ उठाया। मेले में नागौरी झूले आकर्षण का केन्द्र रहे। मेले में लगे विभिन्न तरह के झूलों में लाइटें लगाई हुई है। मेले में बच्चों संग पहुंचे जायरीनों ने झूलों का भी लुत्फ उठाया। उर्स के दौरान पूर्व विधायक भीमराज भाटी, मंत्री संगीता बेनिवाल, पाली मुस्लिम समाज सदर हकीम खान, एडवोकेट साबिर खान, मेहबूब टी, कौमी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिक खान मुन्ना व युसूफ खान, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, एकता कमेटी के लतीफ खान व उनकी टीम, जफर खान मारवाड़, पार्षद जावेद खान, पार्षद गट्टसा, पूर्व नगर निगम पाली उपाध्यक्ष शम्मीम मोतीवाला, ऐश्वर्या जी, सरवाड़ दरगाह सदर, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ सहित कई गणमान्य नागरिकों ने उर्स दौरान शिरकत की।