“हिमैन ऑफ राजस्थान बॉडी बिल्डिंग मे प्रजापत ने फर्स्ट रनर अप और सारण ने बेस्ट पोजर का खिताब जीता”

जोधपुर। उदयपुर में आयोजित हुई हिमैन ऑफ राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जोधपुर के पवन प्रजापत और अमन सारण ने अपने अपने भार वर्ग में क्रमश 80 किलोग्राम 85 किलोग्राम स्वर्ण पदक जीते हुए ओवरऑल में पवन प्रजापत ने फर्स्ट रनर अप और अमन सारण में बेस्ट का खिताब जीता

जोधपुर बॉडी बिल्डिंग के सचिव प्रसन्न तेजी ने बताया कि उदयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें जोधपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक हासिल किए इसके अलावा ओवर ऑल में भी दो खिताब जीते प्रदीप बारासा टीम के कोच और कुशाल सिंह मैनेजर थे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने के लिए जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के अकबर अंसारी एसएल खन्ना विजय हंस रफीक अंसारी नौशाद अंसारी हैदर खान धीरज गहलोत अयूब खान सैयद जॉन (सचिव पाली बॉडी बिल्डिंग संघ) चैम्प माकड़ सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी
इसके साथ ही 17 -18 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित होने वाली 50वीं गोल्डन जुबली सीनियर मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए जोधपुर के सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम बधाई दी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button