छीपा समाज द्वारा का सम्मान समारोह आयोजित
जोधपुर। छीपा समाज द्वारा सम्मान समारोह खेतानाड़ी स्थित सिंधी भुट्टो का सामूहिक हॉल में आयोजित किया गया।
छीपा जमात समिति के संयोजक इकबाल मौलानी ने बताया कि छीपा समाज का सम्मान समारोह 25 सितंबर रविवार को आयोजित किया गया जिसमे समाज के प्रतिभा शाली, होनहार विद्यार्थी व खिदमतगारो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जनाब सलीम खान साहब, नगर निगम उत्तर के उप महापौर जनाब अब्दुल करीम जॉनी, पार्षद रजिया बानो उपस्थित रहे छीपा जमात समिति जोधपुर के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सलीम टाक ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने व शिक्षा को लेकर जागरूक करने के लिए इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। छीपा जमात समिति के उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, सचिव याकूब भाटी कोषाध्यक्ष शरीफ भाटी सह कोषाध्यक्ष सिराज टाक सह सचिव फारूक टाक व समिति के सदस्य , समाज के बुजुर्ग मोजिज लोग मौजूद रहे।
मंच संचालन अयुब मौलानी ने किया ।