रंग-बिरंगी रोशनी से सजा श्री संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा

बाडमेर। बाडमेर शहर से 12 किलोमीटर दूर मालू भाईपा समाज संस्थान द्वारा निर्मित कुलदेवी श्री संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में सोमवार को शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष मे घट स्थापना की गई इसके साथ-साथ 9 दिन तक रहेगा मन्दिर में नवरात्रा महोत्सव। मालू समाज के ट्रस्टी सहमंत्री रमेश बाछड़ाउ व सलाहकार बांकीदास मालू ने बताया कि अखिल भारतीय मालू (जैन) समाज संस्थान के तत्वाधान में नवरात्रा के उपलक्ष में मालू गौत्रीय कुलदेवी श्री संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा मे सोमवार नवरात्रा के प्रथम दिन प्रातः 09.00 बजे शुभ मुहुर्त में घट स्थापना के साथ नवरात्रा का आयोजन किया गया। मालू ने बताया कि इस नौ दिवसीय नवरात्रा के दौरान कुलदेवी संच्चियाय माता की प्रतिमा को गुलाब के फूलों से सजाया गया है और मन्दिर को भव्य रोशनी व लाईटिंग व फूलों से सजाया गया व महाआरती व भक्ति प्रतिदिन होती है। कुर्जा मन्दिर में नवरात्रा के दिन बाड़मेर व अन्य क्षेत्रो से सैकड़ो मां के भक्तों में दर्शन कर मन्नते मांगी। नौ दिन लाभार्थी मालू भाईपा परिवारों की और प्रभावना रखी गई है।