गुंज उठेगा दादा का दरबार, गुरू इकतीसा का पाठ 23 को
बाड़मेर। खरतरगच्छ चातुर्मास व्यवस्था समिति के सचिव रमेश पारख व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर नगर में चातुर्मास में होने वाली विविध आराधनों को लेकर 23 सितम्बर, शुक्रवार को परम पूज्य मुनि श्री विवेकसागर जी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में एवं अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासंघ युवा शाखा के तत्वाधान में कुशल भक्ति मंडल बाड़मेर, जिनशासन विहार सेवा ग्रुप, जिनशासन युवती मंच के सहयोग से विश्व शांति, संघ एकता, शांति व समृद्धि की कामना की भावना के साथ प्रातः 6.00 बजे स्थानीय आराधना भवन में संगीतमय सामुहिक 108 दादा गुरूदेव इकतीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य अनुष्ठान में सभी को सहभागी बनने का अह्वान किया गया है। अनुष्ठान में भाग लेने वाले आराधक अपने साथ में 36 मिश्री, 36 लोंग, 36 इलायची लेकर आवे।
अशोक संखलेचा ‘भूणिया’ं ने बताया कि 12 सितम्बर से प्रारम्भ हुए 13 दिवसीय सामुहिक गुरू इकतीसा का समापन 23 सितम्बर को रात्रि में 8.30 बजे होगा।